14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मील का पत्थर साबित होगा छात्रों का प्रयास : मेनका

जमशेदपुर. पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महानगर इकाई द्वारा आयोजित ‘हरित क्रांति : पर्यावरण सप्ताह’ के तीसरे दिन करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मेनका सरदार व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्रीमती सरदार […]

जमशेदपुर. पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महानगर इकाई द्वारा आयोजित ‘हरित क्रांति : पर्यावरण सप्ताह’ के तीसरे दिन करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाया गया.

मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मेनका सरदार व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्रीमती सरदार ने परिषद द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि छात्रों का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साहित होगा.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के रमेश हांसदा, परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, कार्यक्रम में सहयोग कर रही कंपनी पाराक्जायर इंडिया लिमिटेड के संजीव बनर्जी व सौभिक मजूमदार उपस्थित थे. आरंभ में परिषद कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया. संचालन नगर सह मंत्री सूरज कुमार ने किया. तत्पश्चात सबों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार झा, प्रो विनय कुमार, अभय चौबे, रितु सिंह, अभिषेक कुमार, नितिश मिश्रा, प्रभात शंकर तिवारी, सागर राय, मानस ओझा, सतनाम सिंह, आनंद, अभिषेक यादव, चंद्र भूषण, वीरेंद्र पासवान, सूरज ओझा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें