जमशेदपुर: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की राज्य स्तरीय सतर्कता समिति ने मंगलवार एवं बुधवार को सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. समिति ने गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल में सड़े आलू की सब्जी पायी तो एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को रेडी टू इट दिये जाने का ब्योरा नहीं दर्ज पाया.
समिति ने बिरसा नगर गुड़िया मैदान एवं जोन नंबर 2 सरकारी स्कूल में मिड डे मील की जांच की. पाया कि 19 मई से 7 जून तक खिचड़ी दिया गया. उपस्थिति पंजी में बच्चों की संख्या कुछ अौर भौतिक स्थिति में कुछ अौर थी. बारीडीह केंद्र में सबकुछ सही पाया गया. हुरलुंग पंचायत के लालटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र में भी अनियमितता पायी गयी. 6 जून को बच्चों की उपस्थिति पंजी दर्ज नहीं थी.
सेविका ने बताया कि 6 जून को 23 बच्चों को खिचड़ी दिया गया, जबकि उपस्थित बच्चों ने 10 बच्चों के आने की बात कही. भंडारण व वितरण पंजी भी नहीं पाया गया. गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को सब्जी में सड़े हुए आलू पाये गये. समिति के सदस्य दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेविका-सहायिका पर कार्रवाई के लिए सीडीपीअो से अनुशंसा की जायेगी.