जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि राज्य स्तरीय मुख्य समारोह शुरू होने के पांच मिनट बाद गोपाल मैदान में जिला स्तरीय समारोह शुरू किया जायेगा.
इस समारोह के डेढ़ घंटे बाद जिला समाहरणालय में झंडोत्ताेलन होगा. समाहरणालय, उपायुक्त आवास, रेड क्रास, एसएसपी कार्यालय, पुलिस लाइन समेत जिन-जिन स्थानों पर डीसी-एसएसपी झंडोत्ताेलन करेंगे, उन स्थानों पर झंडा बांधने की जांच स्वयं सार्जेट मेजर करेंगे. इस वर्ष छात्रएं राष्ट्रगान नहीं गायेंगी. बल्कि उसके स्थान पर ऑडियो सिस्टम रहेगा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल होने वाली झांकी व पैरेड को प्रथम-द्वितीय पुरस्कार देने के स्थान पर सभी को पुरस्कृत किया जायेगा. इस वर्ष यूसिल की झांकी भी शामिल होगी. हेल्थ, शिक्षा, डीआरडीए, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सिविल डिफेंस, रेड क्रास समेत अन्य की झांकी शामिल होगी.
तीन कमेटी गठित
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की व्यवस्था के लिए तीन कमेटी गठित की गयी है. परेड, राष्ट्रगान, झंडोत्ताेलन, बच्चों को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था, पूर्वाभ्यास की जिम्मेवारी एडीएम अजीत शंकर, साज्रेंट मेजर जय प्रकाश नाग, डीएसपी (1) वीरेंद्र प्रसाद को, झांकी की जिम्मेवारी डीडीसी अजीत शंकर, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार, डीएसपी(2) जगदीश प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को तथा बैठने, टेंट, उदघोषक समेत अन्य सभी व्यवस्था की जिम्मेवारी एडीसी गणोश कुमार, एनडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी (सीसीआर) जसिंता केरकेट्टा, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र को सौंपी गयी है.
बैठक में उपस्थित थे : डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सभी डीएसपी, एडीएम अजीत शंकर, डीडीसी अजीत शंकर, एडीसी गणोश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीटीओ, रैफ के अधिकारी, कंपनियों, रेड क्रास के प्रतिनिधि.