11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी

जमशेदपुर: साकची सैंड लाइन रोड, र्क्वाटर नंबर 10 (होटल दयाल के सामने) रहने वाले गौतम कुमार साहू के घर चोरों ने नकद 1.40 लाख रुपये समेत 14 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. गौतम कुमार साहू एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं. गौतम कुमार ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में […]

जमशेदपुर: साकची सैंड लाइन रोड, र्क्वाटर नंबर 10 (होटल दयाल के सामने) रहने वाले गौतम कुमार साहू के घर चोरों ने नकद 1.40 लाख रुपये समेत 14 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. गौतम कुमार साहू एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं. गौतम कुमार ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में गुलगुलिया समुदाय के एक सदस्य को उठाया है. गौतम कुमार साहू ने घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी है. श्री साहू ने बताया कि चोरी की गयी राशि में एक लाख बेटे की पढ़ाई के लिए ड्राफ्ट बनाने के लिए रखे थे.

गोद में बच्ची लेकर घुमने वाली महिला व पुरुष की तलाश. गौतम कुमार ने आस-पास घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी, तो उन्हें पता चला कि सुबह एक महिला गोद में बच्चा लेकर पड़ोसी के घर में खाना मांग रही थी. उसके साथ एक पुरुष भी था. पड़ोसी से खाना लेने के बाद दोनों उसके घर की तरफ घुम रहे थे. उन्हें संदेह है कि दोनों ने रुपये व आभूषण से भरा बैग चोरी किया है.
एक बैग में रखा था जेवर व कैश
गौतम कुमार साहू ने बताया कि 27 मई को वह अपनी निजी कार से बहरागोड़ा बहन के घर गये थे. वहां से वे 31 मई को शाम में लौटे. बहरागोड़ा जाने के क्रम में वे अपने घर में रखे 1.40 लाख रुपये नकद और सभी आभूषणों को एक बैग में भरकर साथ ले गये थे. वहां से लौटने के बाद उनकी पत्नी ने आभूषण व रुपये का बैग कमरे में टेबुल पर रखा दिया. रात में सभी सो गये. बुधवार को सुबह गौतम कुमार साहू काली मंदिर में पूजा करने के बाद साढ़े 10 बजे घर लौटे. उनके छोटे बेटे ने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा. मोबाइल फोन लेने गये, तो उन्होंने कमरे में रखा बैग गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद बैग नहीं मिला, इस पर सूचना पुलिस को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें