11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार नंबर नहीं दिया तो राशन कार्ड से हटेगा नाम

जमशेदपुर: जिले में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने राशन कार्ड के साथ अपना आधार नंबर नहीं दिया है. वैसे परिवार जिसके किसी सदस्य का आधार नंबर राशन कार्ड के साथ नहीं दिया गया है, उसका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है. यह निर्देश खाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार […]

जमशेदपुर: जिले में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने राशन कार्ड के साथ अपना आधार नंबर नहीं दिया है. वैसे परिवार जिसके किसी सदस्य का आधार नंबर राशन कार्ड के साथ नहीं दिया गया है, उसका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है. यह निर्देश खाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी मौजूद थे. खाद्य आपूर्ति सचिव ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जितना डाटा इंट्री हुई है, उसमें से बहुत परिवार के एक भी सदस्य का आधार नंबर नहीं है, जबकि आधार नंबर की इंट्री करना जरूरी है.

सचिव ने 10 जून तक सभी से आधार नंबर लेने अौर नहीं देने वाले परिवार का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पूर्वी सिंहभूम में द्वितीय चरण के राशन कार्ड के आवेदकों की डाटा इंट्री पूरी हो चुकी है, लेकिन जिन जिलों में पूरी नहीं हुई है, वहां पूरी करने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि पूर्वी सिंहभूम में 4, 18, 482 परिवार का राशन कार्ड के लिए डाटा इंट्री की गयी है, जिसमें 16, 58, 312 सदस्य हैं. इसमें से 8, 20, 856 की ही आधार की इंट्री हुई है.
वृद्धा-विधवा पेंशन को स्वीकृति देने का निर्देश : सचिव ने सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा करते हुए वृद्धा पेंशन योजना की लक्ष्य के अनुसार स्वीकृति देने तथा कोई भी आदिम जन जाति परिवार नहीं छूटे यह ध्यान देने का निर्देश दिया है. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत विधवा पेंशन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें