10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुरामडीह हादसा: टीएमएच में घंटों हंगामा, तब बनी बात आश्रितों को मिलेगी नौकरी

जमशेदपुर: यूसिल की तुरामडीह माइंस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर रविवार को टीएमएच में करीब सात घंटे तक हो-हंगामा और वार्ता का दौर चला. इस बीच यूसिल प्रबंधन के अधिकारियों के कई बार वादा करने तथा उससे मुकरने और बार-बार बात बदलने को लेकर लोगों में गुस्सा कायम हो […]

जमशेदपुर: यूसिल की तुरामडीह माइंस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर रविवार को टीएमएच में करीब सात घंटे तक हो-हंगामा और वार्ता का दौर चला. इस बीच यूसिल प्रबंधन के अधिकारियों के कई बार वादा करने तथा उससे मुकरने और बार-बार बात बदलने को लेकर लोगों में गुस्सा कायम हो गया.

पीड़ितों के परिजनों तथा उनके समर्थकों ने कंपनी के अधिकारियों का घेराव किया और काफी देर तक साथ बैठाये भी रखा. यूसिल प्रबंधन के अधिकारियों ने अपने वरीय अधिकारियों से बातचीत के बाद शाम करीब पांच बजे मुआवजे की घोषणा की. मुआवजे की घोषणा के बाद रविवार शाम सोनाराम किस्कू का पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. सूर्यकांत सिंह व मिलन कर्मकार की अंत्येष्टि सोमवार को होगी.

घोषणा के मुताबिक सेफ्टी ऑफिसर सूर्यकांत सिंह के बेटे राहुल शांडिल्य को असिस्टेंट फोरमैन के पद पर स्थायी नौकरी, मिलन कर्मकार की पत्नी देविका कर्मकार को अस्थायी तौर पर स्कूल में क्लर्क की नौकरी तथा बेटे प्रियांशु की उम्र 18 वर्ष होने के बाद उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी. उधर, हादसे में मरने वाले ठेकाकर्मी
पीड़ितों के परिजनों के लिए तय मुआवजा
सूर्यकांत सिंह
पुत्र राहुल शांडिल्य को एक माह के भीतर असिटेंट फोरमैन की स्थायी नौकरी दी जायेगी.
परिजनों को बतौर मुआवजा वर्तमान बेसिक व डीए का 100 गुणा दिया जायेगा.
इपीएफ, ग्रैच्युटी और लीव इनकैशमेंट का पूर्ण भुगतान अतिरिक्त रूप से किया जायेगा.
सूर्यकांत सिंह के वर्तमान आवंटित आवास में परिजनों को रहने दिया जायेगा.
मिलन कर्मकार
पत्नी देविका कर्मकार को तत्काल प्रभाव से अस्थायी तौर पर ऑफिस क्लर्क का पद स्कूल में दिया जायेगा.
परिजनों को बतौर मुआवजा वर्तमान बेसिक व डीए का 100 गुणा दिया जायेगा.
इपीएफ, ग्रैच्युटी और लीव इनकैशमेंट का पूर्ण भुगतान अतिरिक्त होगा.
पुत्र प्रियांशु कर्मकार के उम्र 18 वर्ष पूरा होने के बाद यूसिल में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जायेगी.
सोनाराम किस्कू
आश्रितों को मुआवजा राशि के रूप में 8.50 लाख रुपये दिये जायेंगे.
बड़े भाई बुधन किस्कू को यूसिल में स्थायी नौकरी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें