बर्मामाइंस में विजय पांडेय की हत्या से जोड़कर पुलिस कर रही है जांच
हत्या में प्रयुक्त बाइक का नंबर गोलमुरी का निकला
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बेगूसराय निवासी सह रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के बाद सीकेपी पुलिस टेंडर मैनेजर करने वाले अपराधी गिरोह की तलाश में जुट गयी है.
कोल्हान डीआइजी शंभू ठाकूर ने बताया कि बलराम सिंह की हत्या 10 मई को होने वाले जोनल टेंडर को लेकर की गयी है. पुलिस की टीम हत्या की एक-एक कड़ी पर जांच कर रही है. बर्मामाइंस में 9 जून 15 को रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या से भी जोड़कर देख रही है.
उन्होंने कहा कि विजय पांडेय की हत्या में शामिल फरार अपराधियों की गतिविधियां भी कई सवाल खड़े कर रही है. वहीं दूसरी तरफ हत्या में जिस पैशन बाइक (जेएच05एइ-1022) का इस्तेमाल किया गया था. वह बाइक नंबर गोलमुरी केबुल बस्ती के एक महिला के नाम से हैं.
सीकेपी पुलिस बाइक नंबर के आधार पर मालिक से पूछताछ करेगी. घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम घाघीडीह जेल में बंद टीटू शर्मा से भी पूछताछ करेगी.
विहट गांव में ‘एके 47’ में आया था नाम
मृतक बलराम सिंह के बड़े भाई राम निरंजन सिंह बताया कि बेगूसराय के विहट गांव में कुछ साल पूर्व अपराधी सुरेश सिंह ने एके 47-गन मामले में बलराम सिंह को फंसाया था. इसमें वह बाइज्जत बरी हुए थे. अपराधी सुरेश सिंह की गाड़ी में एके 47 पुलिस को मिला था. सुरेश सिंह ने बलराम सिंह की एके-47 गन होने की बात कह कर फंसा दिया था. बलराम सिंह की व्यक्तिगत किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. दुश्मनी होगी, तो इससे परिजन अनजान हैं.