14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनोवेटिव आइडियाज ला रही साइंस में क्रांति

मुजफ्फरपुर: एमआइटी में टेक्निकल फेस्टिवल का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से हुआ. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि कमिश्नर अतुल प्रसाद ने साइंस टेक्नोलॉजी पर अपने विचार प्रस्तुत कर छात्रों को इनोवेटिव आइडियाज की सलाह दी. कहा कि पश्चिमी देशों से हम टेक्नोलॉजी के मामले में काफी पीछे हैं. पश्चिमी […]

मुजफ्फरपुर: एमआइटी में टेक्निकल फेस्टिवल का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से हुआ. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि कमिश्नर अतुल प्रसाद ने साइंस टेक्नोलॉजी पर अपने विचार प्रस्तुत कर छात्रों को इनोवेटिव आइडियाज की सलाह दी. कहा कि पश्चिमी देशों से हम टेक्नोलॉजी के मामले में काफी पीछे हैं. पश्चिमी देशों के ड्रोन को हम कॉपी कर रहे हैं. नयी टेक्नोलॉजी ने साइंस में क्रांति ला दिया है. यह क्रांति केवल नये आइडियाज की उपज है. इस पर आप सबको भी काम करने की जरूरत है.

आयुक्त ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने तमिलनाड‍ु में पेजमेकर का जिक्र कर यह बताया था कि साइंस टेक्नोलॉजी कितनी आगे है. आज ऐसी मशीनें बन गयी हैं, जो इंसान के झूठ और सच का पता लगा रही हैं. साइंस बदल रहा है. उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने की सीख दी.

विशिष्ट अतिथि इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि एमआइटी में सभी विषयों के प्रोफेसर हैं. उनसे छात्र ज्ञान लेकर आगे बढ़ें, जिससे देश व विदेशों में एमआइटी का नाम रौशन हो. एमआइटी के प्राचार्य डॉ अचिंत्य ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के आगे बढ़ने की कामना की. साथ ही मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सिविल के एचओडी प्रो सुरेश कुमार ने भी संबोधित किया. इस दौरान छात्रा मोनिका, नीतू व यीशु ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में एमआइटी के सभी प्रोफेसर मौजूद रहे.
एमआइटी का लुक देख हुए प्रभावित : एमआइटी के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर अतिथियों को दिल जीत लिया. फर्स्ट ईयर की छात्रा पूजा कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, अलका, निधि, संगीता, मेघना रानी, शिप्रा राज, शालू कुमारी, दीप शिखा, अंशु प्रिया ने थर्मोकोल पर एमआइटी कैंपस का मॉडल बनाया था जिसे कमिश्नर ने काफी सराहा. इसके बाद फर्स्ट ईयर के छात्र आशीष चौरसिया, इशा शर्मा, धर्मेंद्र ने हाइड्रोलिक सिटी का मॉडल बनाया. इसके अलावा फर्स्ट ईयर की छात्रा
मधु ने हाइड्रोलिक ब्रिज का मॉडल बनाकर कोलकाता के हावड़ा ब्रिज के बारे में बताया.
ड्रोन का हुअा सफल परीक्षण
एमआइटी में छात्र-छात्राओं ने ड्रोन का सफल परीक्षण किया. कमिश्नर अतुल प्रसाद, इंजीनियर अचिंत्य ने ड्रोन का हर परीक्षण खुद किया. कोलकाता से आये इडुरेड कंपनी के शुभ प्रकाश, वरुण और विश्वजीत की देखरेख में छात्रों ने 14 ड्रोन बनाये थे. कंपनी की तरफ से रेडियो कंट्रोल एयर क्राॅफ्ट को उड़ाकर दिखाया. बताया कि इसे बनाने में करीब 14 से 15 हजार की लागत आती है. यह रेेडियो कंट्रोल से चलता है. इसकी क्षमता बेहद अधिक है. फर्स्ट ईयर की छात्रा अतीश कुमारी, अश्विनी ज्योति, ज्योति गुप्ता, मोनिका, खुशबू, तनु प्रिया, सुरभि उपाध्याय ने अपने-अपने ड्राेन खुद से बनाकर उसे उड़ाया. इसे बनाने में करीब तीन से चार हजार की लागत आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें