Advertisement
मौसम : पारा चढ़ा, फिर गरज के साथ हो सकती है बारिश
जमशेदपुर : पिछले तीन-चार दिनों तक थोड़ी राहत के बाद शनिवार को एक बार फिर तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इस कारण दिन में तपिश परेशान किया, लेकिन शाम को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के बाद थोड़ी राहत मिली. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्यत: 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि […]
जमशेदपुर : पिछले तीन-चार दिनों तक थोड़ी राहत के बाद शनिवार को एक बार फिर तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इस कारण दिन में तपिश परेशान किया, लेकिन शाम को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के बाद थोड़ी राहत मिली. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्यत: 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तामापन सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम 25.4 रहा. आर्द्रता अधिकतम 72 व न्यूनतम 17 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार बांग्ला देश से लेकर पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र व राज्य ऊपर वायुमंडल में हवा के निम्न दबाव की पट्टी बनी हुई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हवा का निम्न दवाब है.
इस कारण शहर समेत राज्य में नमी का प्रवेश हो रहा है. ऐसे में रविवार को दोपहर बाद गर्जन वाले बादल की संभावना है. इसके तेज हवा व गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. इससे तापमान में भी थोड़ी कमी आ सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement