इससे गुरुवार को अपेक्षाकृत कम गरमी महसूस की गयी. दोपहर में बादलों के साथ बूंदाबांदी भी हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 37.8 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 23.2 रहा. साथ ही 1.2 मिमी वर्षा और आर्द्रता अधिकतम 87 व न्यूनतम 32 प्रतिशत दर्ज की गयी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी रतन कुमार महतो ने बताया कि इस बार देर से ही सही, लेकिन अब नार्वेस्टर गतिविधियां तेज हुई हैं. पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से झारखंड के दक्षिणी हिस्से तक वायुमंडल में हवा के निम्न दबाव की पट्टी बनी हुई है. अगले तीन दिन तक यह स्थित बनी रहने की संभावना है. इससे दिन में धूप व आंशिक बादल के साथ शाम को गरज के साथ बारिश हो सकती है.