जमशेदपुर: एक जनवरी को शहर में सीरियल क्राइम करने वाले गिरोह के फरार आरोपी मिंटू गुप्ता का फर्जी पते पर बागबेड़ा हरहरगुट्ट के विनोद कुमार सिंह ने आधार कार्ड बनवाया था. इसी आधारकार्ड के जरिये मिंटू गुप्ता ने चोला मंडलम से बोलेरो फाइनांस करायी थी. इसमें विनोद सिंह गारंटर बना था. पुलिस ने विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
परसुडीह थाना में विनोद कुमार सिंह, फरार अपराधी मिंटू गुप्ता, लुल्हा एवं पिंटू गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि विनोद सिंह के पास से पुलिस ने मिंटू गुप्ता एवं दुर्गा प्रसाद द्वारा गलत पते का उपयोग कर बनाये गये आधार कार्ड की छायाप्रति एवं विनोद द्वारा गारंटर बनने के दौरान जमा किया गया वोटर आइडी कार्ड जब्त किया है.
चार जगहों पर ठिकाना बनाया था गिरोह ने
सीरियल क्राइम को अंजाम देने के दौरान आकोपुर (सिवान) के लुल्हा, मिंटू गुप्ता तथा कीताडीह निवासी छोटे प्रसाद ने शहर में चार जगहों पर अपना ठिकाना बनाया था. एसएसपी ने बताया कि गोविंदपुर में दो जगहों पर कीताडीह में एक और परसुडीह बाजार में एक जगह पर गिरोह के सदस्य ठहरते थे.
मुखिया से साइन करा जाली पता बनवाया
विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि मिंटू गुप्ता और उसके पिता दुर्गा प्रसाद का गलत पता के लिए स्थानीय मुखिया को गलत जानकारी व अंधेरे में रखकर बनवाया. मुखिया से लेटरपैड पर मिंटू गुप्ता के पते को सत्यापित करने के बाद आधारकार्ड बना लिया.