जमशेदपुर: एक जनवरी 16 के बाद बैंक उसी का खाता खोलेंगे, जिसके पास आधार कार्ड हो. अभी खाता खोलते समय बैंक केवाइसी की शर्ते पूरी करने के अलावा ग्राहक से एक फोटो पहचानपत्र लेते हैं.
आगे बैंकिंग व्यवस्था में कुछ आमूल-चूल परिवर्तन होंगे, जिनमें हर वयस्क ग्राहक का ई खाता होना अनिवार्य हो जायेगा, ताकि उसे सारी सेवाएं सुरक्षित तरीके से मिल सकें. बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बैंक 2016 को आधार वर्ष बनाने जा रहे हैं.
इसके तहत देश में कहीं भी ग्राहकों से 15 मिनट की दूरी पर आउटलेट होना सुनिश्चित होगा. बैंकिंग सेवाएं भी अपडेट होंगी, ताकि आउटलेट से ही नकद जमा, निकासी तथा खाता अंतरण हो सके. बैंक ग्राहकों की शिकायतों के लिए भी एकीकृत एजेंसी बनायेंगे तथा उनकी जरूरत के मुताबिक बैंकों के वर्ग भी बनाये जायेंगे. प्राथमिकता क्षेत्र को 40 फीसदी के बजाय 50 फीसदी कर्ज दिया जायेगा, जबकि कम आयवर्ग के लिए बने बैंक 50 हजार रुपये तक का लेन-देन कर सकेंगे.
आगे बैंक ग्राहकों को हर सुविधा उपलब्ध करायेंगे. यूनियनें भी सुझाव देती हैं. इन सबका मकसद है, लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना.
सुजीत कुमार अध्यक्ष,एसबीआइ अधिकारी संघ, झारखंड