जमशेदपुर: गोलमुरी आरएस टावर के पास टुइलाडुंगरी के प्रधान जसबीर सिंह तथा सीजीपीसी कमेटी के महासचिव जसवंत सिंह भौमा के बीच मारपीट हो गयी. घटना रात साढ़े 10 बजे की है. घटना के दौरान सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह वहां मौजूद थे. ट्रस्टी बनाने के विवाद को लेकर घटना हुई. घटना में जसबीर सिंह को गंभीर चोट लगी है.
घायल जसबीर सिंह काे इलाज के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भरती कराया है. वहीं दूसरी तरफ जसवंत सिंह भौमा ने भी अपना प्राथमिक उपचार एमजीएम में कराया. घटना की सूचना पाकर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे समेत कई समाज के लोग पहुंच गये थे.
ट्रस्टी बनाने का दबाव बना रहे हैं भौमा. घायल जसबीर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री कलगीधर मीडिल स्कूल संचालित किया जाता है. वर्तमान में भौमा ट्रस्टी का गठन कर संचालित करने का दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर विवाद चल रहा है.
सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह को इसकी जानकारी दे दी गयी है. सोमवार की रात को गोलमुरी आरएस टावर के समीप रंजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह तथा वह विवाद को कैसे शांत कराया जाये, इसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे. इस बीच जसवंत सिंह भौमा और उनका बेटा हरपाल सिंह समेत दो अन्य युवक आये और उन्हें (जसबीर सिंह) गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. दूसरे पक्ष से घायल भौमा ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर टुइलाडुंगरी के प्रधान जसबीर सिंह मारपीट की है.
सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह के मुताबिक ट्रस्टी बनाने के विवाद को लेकर घटना हुई है. विवाद शांत करने का प्रयास किया जा रहा था. इस बीच जसवंत सिंह ने आकर जसबीर सिंह से मारपीट कर दी.
इंद्रजीत सिंह, प्रधान सीजीपीसी.