जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जमशेदपुर दाैरे काे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जेड श्रेणी की सुरक्षा में चलने वाले प्रधानमंत्री के जमशेदपुर दाैरे काे लेकर लेकर झामुमाे समेत कई दलाें ने काेल्हान बंद का आह्वान किया था. इस कारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. हवाई अड्डा से लेकर स्ट्रेट माइल राेड (जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बॉक्सिंग गेट) काे पूरी तरह से सील कर दिया गया था. जिस किसी काे वाहन पास भी दिया गया था,
उसे भी उस मार्ग में प्रवेश की इजाजत नहीं थी. सुरक्षा के मानकाें का इस तरह पूरा किया जा रहा था कि परिंदाें काे भी वहां फटकने की इजाजत नहीं थी. पीएम के जमशेदपुर दाैरे काे लेकर गृह विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किये थे. पीएम के मार्ग काे रविवार सुबह आठ बजे जांचने के बाद सील कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे लेकर वायुसेना के चॉपर हैलीकॉप्टर में 2.53 बजे साेनारी हवाई अड्डा पर उतरा. रांची से जैसे ही पीएम माेदी के चॉपर ने उड़ान भरी, साेनारी हवाई अड्डा के पास रैफ की पेट्राेलिंग काे बढ़ा दी गयी. रैफ की गाड़ी ने हवाई अड्डा के चाराें आेर सायरन बजाकर पेट्राेलिंग तेज कर दी. साेनारी हवाई अड्डा के बाहर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू लगातार सुरक्षा का जायजा ले रहे थे.
डीएसपी अमर पांडेय लगातार माेदी की एक झलक पाने के लिए बेचैन हाे रही भीड़ काे दूर करने के लिए निर्देश दे रहे थे. दाे मिनट के साेनारी हवाई अड्डा के गेट काे खाेल दिया गया. इससे साफ हाे गया कि अब पीएम माेदी का काफिला बाहर निकलेगा. जैसे ही पीएम माेदी का वाहन बाहर निकला, भीड़ ने माेदी-माेदी चिल्लाना शुरू कर दिया. बुलेट प्रुफ एसयूवी में पीछे की सीट के बायीं आेर बैठे पीएम माेदी ने नारे लगा रही भीड़ की तरफ हाथ हिलाया आैर अभिनंदन स्वीकार किया. इसके बाद उनका कारकेट जेआरडी की आेर रवाना हाे गया. साेनारी हवाई अड्डा से सर्किट हाउस गाेलचक्कर, जुस्काे गाेलचक्कर, कीनन स्टेडियम मुख्य मार्ग स्ट्रेट माइल राेड में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मार्ग काे पूरी तरह से सील रखा गया था. शाम 4.50 बजे पीएम के जाने के बाद उस मार्ग से फाेर्स काे हटाया गया.