Advertisement
पंचायताें को मिलेंगे 2.25 कराेड़
जमशेदपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल व स्वच्छता तथा पंचायतीराज मंत्री चाैधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने गांवाें के विकास काे फाेकस कर याेजनाएं तैयार की हैं. आनेवाले समय में पंचायताें में विकास कार्य के लिए सीधे मद से सवा कराेड़ आैर इतनी ही राशि मनरेगा के माध्यम से प्रदान की […]
जमशेदपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल व स्वच्छता तथा पंचायतीराज मंत्री चाैधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने गांवाें के विकास काे फाेकस कर याेजनाएं तैयार की हैं. आनेवाले समय में पंचायताें में विकास कार्य के लिए सीधे मद से सवा कराेड़ आैर इतनी ही राशि मनरेगा के माध्यम से प्रदान की जायेगी. पंचायताें काे कार्याें का अनुमाेदन ग्रामसभा के माध्यम से करना हाेगा. चौ सिंह बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पीएम माेदी 2.58 लाख ग्रामसभाआें काे जमशेदपुर से सीधे संबाेधित करेंगे. इसका सीधा प्रसारण गांव-गांव तक हाे, इसकी व्यवस्था करने का निर्देश सरकारी तंत्र काे दिया गया है. प्रधानमंत्री ने फैसला लिया है कि गांव का विकास दिल्ली से तय नहीं होगा, बल्कि गांव के लाेग ही तय करेंगे. सरकार दाे लाख कराेड़ रुपये का अनुदान दे चुकी है. ग्राम पंचायताें में बेहतर काम हाे, इसके लिए दस हजार लाेगाें काे प्रशिक्षण दिया.
जा रहा है. प्रशिक्षित किये गये लाेग याेजना बनायेंगे. इसके अलावा ग्राम पंचायताें काे साेशल अॉडिट कराने की सलाह दी गयी है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की साेच है कि गांव की अर्थ-व्यवस्था में जबतक सुधार नहीं हाेगा, ग्राम गणराज्य मजबूत नहीं हाे सकता. इस बार सरकार ने 38.5 हजार कराेड़ का अावंटन पंचायताें के मद में किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement