जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष खेमे की ओर से शनिवार को ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों के माध्यम से कंपनी में लगभग 2 हजार कर्मचारियों के बीच सुझाव पत्र बांटे गये. बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए सुझाव पत्र के माध्यम से कर्मचारियों से सुझाव मांगा जायेगा.
सुझाव में कर्मचारियों की गोपनीयता बनी रहेगी. उन्हें केवल डिपार्ट का नाम देना होगा. सोमवार को अध्यक्ष सुझाव कमेटी के नामों की घोषणा करेंगे. शनिवार को 150 से ज्यादा सुझाव कर्मचारियों के माध्यम से मिले. कर्मचारियों के सुझावों की बाद में स्क्रूटनी की जायेगी.