10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने दी सहमति, कहा जरूरी हुआ तो प्रत्युषा बनर्जी प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच से करवायेंगे

मुंबई:टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के अभिभावकों द्वारा महाराष्ट्र के मुुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखकर अपनी बेटी की मौत की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से कराने की मांग के बाद राज्य सरकार ने कहा कि ऐसा किया जा सकता है. 24 वर्षीय प्रत्युषा ने पहली अप्रैल को मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट […]

मुंबई:टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के अभिभावकों द्वारा महाराष्ट्र के मुुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखकर अपनी बेटी की मौत की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से कराने की मांग के बाद राज्य सरकार ने कहा कि ऐसा किया जा सकता है. 24 वर्षीय प्रत्युषा ने पहली अप्रैल को मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. प्रत्युषा को उनका ब्वायफ्रेंड एवं अभिनेता, निर्माता राहुल राज सिंह अंधेरी स्थित एक अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बाद में प्रत्युषा की मां ने राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री रंजीत पाटिल ने यह स्पष्ट किया है कि इस मामले की तह तक जाना पुलिस की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस का काम उचित नहीं मिला, तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. प्रत्युषा की मां सोमा बनर्जी ने मुख्यमंत्री, पाटिल और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में प्रत्युषा की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (अपराधा शाखा) से कराने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रत्युषा की मौत के लिए राहुल ही ‘पूरी तरह से जिम्मेदार’ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांगुर नगर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कराने की बजाय आरोपी को सुबूत नष्ट करने का खुला मौका दे रही है. प्रत्युषा का मामला बांगुर नगर पुलिस थाने में ही दर्ज हुआ है. पाटिल ने यहां कहा, ‘हमें पत्र मिल गया है और हमने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि मामले को उच्च प्राथमिकता के आधार पर लें. जरूरत हुई, तो हमें मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित करने में कोई आपत्ति नहीं.
पाटिल ने कहा, ‘मैंने स्वयं संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की है और उनसे कहा है कि प्रत्युषा की मां के पत्र का मतलब है कि उसके अभिभावक जांच से खुश नहीं हैं. इस दिशा में और अधिक करने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि संदेश यह जाना चाहिये कि पुलिस मामले की युद्धस्तर पर जांच कर रही है और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा जायेगा.
मंत्री ने कहा, ‘यदि हमने पाया कि पुलिस-प्रशासन अपना कार्य ठीक तरह से नहीं कर रहा है, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. यह उनका दृष्टिकोण है कि क्या करने की जरूरत है. हम उन्हें निर्देश नहीं देंगे कि क्या करना है, बल्कि हम इस पर नजदीकी नजर रख रहे हैं कि क्या किया जा रहा है.’ मंत्री ने कहा, ‘यदि जरूरी हुआ, तो हम न केवल अपराध शाखा का इस्तेमाल करेंगे, बल्कि अन्य उपाय भी करेंगे ताकि सच्चाई सामने आये.’अभिनेत्री की मां ने अपने पत्र में लिखा है, ‘…वह (प्रत्युषा) राहुल राज सिंह की ठगी का शिकार हुई, जिसने न सिर्फ मेरी बेटी को धोखा दिया बल्कि उसकी मौत के लिए वह ही पूरी तरह से जिम्मेदार है.

यही नहीं उसने उसकी तरह कई अन्य मासूम लड़कियों से लाखों रुपये की ठगी की है.’ उन्होंने पत्र में कहा है, ‘वह (राहुल) हमें और गवाहों को धमका रहा है. मेरी बेटी की मौत को गलत रंग दिया जा रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अवसाद के कारण आत्महत्या की.’प्रत्युषा की मां ने अपने पत्र में लिखा है, ‘हमारी आपसे अपील है कि मामले को निष्पक्ष जांच के लिए मुंबई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिये, ताकि हमारी बेटी को असमय और रहस्यमय मौत के बाद इंसाफ मिल सके.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें