Advertisement
पीएम कार्यक्रम: गरमी से बचने के लिए कवर की जायेगी गैलरी, प्रतिनिधियों को मिलेगी टोपी, 100 सीसीटीवी की जद में होगा जेआरडी
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. जेआरडी के अंदर मैदान एवं गैलरी में 40 तथा कॉम्प्लेक्स के बाहर चारों अोर 60 (कुल 100) सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरों का अलग से कंट्रोल […]
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. जेआरडी के अंदर मैदान एवं गैलरी में 40 तथा कॉम्प्लेक्स के बाहर चारों अोर 60 (कुल 100) सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरों का अलग से कंट्रोल रूम बनाया जायेगा अौर अंदर-बाहर सभी लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी.
वहीं, कड़ी धूप को देखते स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की पूरी गैलरी को टेंट से कवर रखा जायेगा. इसका काम शुरू कर दिया गया है. गैलरी के अतिरिक्त मैदान में बड़ा हैंगर पंडाल बनाया गया है. कड़ी धूप को देखते हुए देश भर से आने वाले पंचायत डेलिगेट्स तथा जिले एवं आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों को टोपी दी जायेगी. लगभग छह हजार टोपी पंचायत प्रतिनिधियों के बीच वितरित करने की तैयारी है.
डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा. शुक्रवार की शाम उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा, एडीसी सुनील कुमार तथा अन्य डीएसपी ने जेआरडी स्पोटर्स काॅम्पलेक्स का दौरा किया अौर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. भाजपा नेताअों ने भी तैयारियों का जायजा लिया.
डेलिगेट्स के साथ रहेंगे मार्ग दर्शक
देशभर से आने वाले पंचायत डेलिगेट्स की देखभाल के लिए हर होटल में दो शिक्षकों को लगाया जा रहा है. महिला पंचायत डेलिगेट्स के आने की संभावना को देखते हुए 39 महिला सुपरवाइजर को, डेलिगेट्स की देखरेख के लिए कनीय अभियंताअों को लगाया जा रहा है. होटल के अलावा डेलिगेट्स के हर बस में एक-एक मार्गदर्शक दिया जायेगा, ताकि डेलिगेटस जानकारी के अभाव में रास्ता न भटकें. इसके अलावा देश भर से आने वाले अधिकारियों के लिए प्रोटोकॉल अॉफिसर भी नियुक्त किया जायेगा. देश के विभिन्न राज्यों समेत दूर जिलों से आने वाले पंचायत डेलिगेट्स को रात में ठहरने की व्यवस्था भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement