Advertisement
जॉर्ज गैंग ने की फ्लैट में डकैती
पुलिस ने डकैती के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हथियार, गोली, मोबाइल व चांदी का पायल बरामद किया है दोनों डकैती कांड में शामिल गैंग के आरोपी का नाम बताया राजू जॉर्ज है गैंग का मास्टरमाइंड, टिनप्लेट कंपनी का है कर्मचारी जमशेदपुर : राजू जॉर्ज गैंग के सदस्यों ने मिल कर ही सोनारी आदर्शनगर 7 […]
पुलिस ने डकैती के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हथियार, गोली, मोबाइल व चांदी का पायल बरामद किया है
दोनों डकैती कांड में शामिल गैंग के आरोपी का नाम बताया
राजू जॉर्ज है गैंग का मास्टरमाइंड, टिनप्लेट कंपनी का है कर्मचारी
जमशेदपुर : राजू जॉर्ज गैंग के सदस्यों ने मिल कर ही सोनारी आदर्शनगर 7 फेज निवासी तपन कुमार चटर्जी और सीतारामडेरा के बाराद्वारी स्थित आकाश फ्लैट में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसके गिरोह के एक सदस्य सूरज कुमार को पार्क इनक्लेब, क्वार्टर नंबर 64, बिष्टुपुर आउट हाउस से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक रिवालवर, पांच जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन और चांदी का पायल बरामद हुआ है. सूरज ने कांड में संलिप्त अपने गैंग के मास्टर माइंड का नाम राजू जॉर्ज बताया है, जो कि टिनप्लेट कंपनी का कर्मचारी भी है.
सूरज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में दोनों घटना को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार की है. उक्त जानकारी शनिवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में दी. शनिवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी ने बताया कि अन्य पांच आरोपी और सामानों को पुलिस जल्द से जल्द बरामद कर लेगी. गौरतलब है कि 29 फरवरी को बाराद्वारी के आकाश फ्लैट और 5 मार्च को सोनारी के आदर्शनगर फ्लैट में पुलिस पदाधिकारी बता कर डकैती कर 15 लाख रुपये का गहना समेत 10 हजार रुपये साथ ले गये थे.
राजू जॉर्ज बनाता है प्लानिंग : एसएसपी ने बताया कि गैंग नया है और किसी का पुराना अापराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस को सूरज ने बताया कि किसी भी काम की प्लानिंग राजू जॉर्ज ही बनाता है. उसी के मास्टरमाइंट के आधार पर घटना को अंजाम दिया जाता है. वह किसी भी घटना स्थल पर खुद नहीं जाता है.
एसएसपी ने बताया कि आदर्शनगर के आसपास राजू की बहन रहती है, जिस कारण उसका आदर्शनगर में आना-जाना लगा रहता था. सोनारी और बाराद्वारी में घटना के दौरान राजू नीचे कार में बैठा हुआ था. जब गैंग के अन्य साथी घटना को अंजाम देने के बाद लौटे, तो वह सभी को मारुति ओमनी कार से लेकर मौके से फरार हो जाता है. बताया जाता है कि राजू जॉर्ज निर्मल सेराफिन का रिलेशन में मौसा लगता है. निर्मल राजू के साथ जमशेदपुर में ही रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement