आदिवासी-मूलवासी हिताें काे साफ करें : सालखनजमशेदपुर : झारखंड दिशाेम पार्टी के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सरकार द्वारा आनन-फानन में घाेषित की गयी डाेमिसाइल नीति काे भ्रांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि आदिवासी मूलवासी हित में इसे आैर स्पष्ट करने की जरूरत है. शुक्रवार स्थित कदमा स्थित सालखन मुर्मू के आवास पर जेडीपी, आदिवासी सेंगल, सीपीआइ, एमएल, एमएल-पीसीसी, सीपीआइ-एम, छात्र युवा संघर्ष वाहिनी, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी, झारखंड मुक्ति वाहिनी आदि के नेता शामिल हुए. बैठक में दाे प्रमुख फैसले लिए गये. नियाेजन नीति के तहत सभी सरकारी नाैकरियाें काे प्रखंडवार काेटा बनाकर आवंटित किया जाए. आवेदकाें की संपुष्टि ग्राम सभा करेगी. 30 साल से प्रदेश में रहनेवाले सभी काे झारखंड बताना पहचान पर हमला है, इन्हें झारखंडवासी की संज्ञा दी जानी चाहिए. बैठक में मदन माेहन, कपूर बागी, दिलीप कुमार, सिया शरण शर्मा, गाैतम बाेस, दीपक, विश्वनाथ, सतुआ हेंब्रम, बिरसा मुर्मू, कविराज मुर्मू, साेनाराम साेरेन, बिमाे मुर्मू, जूनियर सालखन, मंगल आल्डा, आनंद हांसदा, राम सिंह मुर्मू, लखन मुर्मू, धनीराम टुडू, एसएस टुडू, मगध मार्डी आदि माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदिवासी-मूलवासी हितों को साफ करें : सालखन
आदिवासी-मूलवासी हिताें काे साफ करें : सालखनजमशेदपुर : झारखंड दिशाेम पार्टी के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सरकार द्वारा आनन-फानन में घाेषित की गयी डाेमिसाइल नीति काे भ्रांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि आदिवासी मूलवासी हित में इसे आैर स्पष्ट करने की जरूरत है. शुक्रवार स्थित कदमा स्थित सालखन मुर्मू के आवास पर जेडीपी, आदिवासी सेंगल, सीपीआइ, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement