11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स गेट पर लिस्टेड चालकों का प्रदर्शन

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के चेचिस को टेलर पर चेचिस ले जाने का मुद्दा गरमा गया है. लिस्टेड कन्वाई चालकों ने कमिंस यार्ड से किसी तरह का चेचिस नहीं निकलने दिया. यार्ड के मुख्य गेट पर कन्वाई चालकों ने जाम लगा दिया है तथा वहीं डेरा-डंडा डाल दिया है. कन्वाई यूनियन के विपक्षी खेमे के फिरोज […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के चेचिस को टेलर पर चेचिस ले जाने का मुद्दा गरमा गया है. लिस्टेड कन्वाई चालकों ने कमिंस यार्ड से किसी तरह का चेचिस नहीं निकलने दिया. यार्ड के मुख्य गेट पर कन्वाई चालकों ने जाम लगा दिया है तथा वहीं डेरा-डंडा डाल दिया है. कन्वाई यूनियन के विपक्षी खेमे के फिरोज खान के नेतृत्व में आंदोलन प्रारंभ हुआ है जिसमें ऑल इंडिया कन्वाई यूनियन समेत सभी चालक सहयोग कर रहे हैं.

कन्वाई चालकों ने टाटा मोटर्स के मेन गेट के समक्ष प्रदर्शन भी किया साथ ही टाटा मोटर्स साउथ गेट से मोटर साइकिल जुलूस भी निकाला. फिरोज खान ने कहा कि सात तक वे लोग प्रबंधन के साथ वार्ता का इंतजार करेंगे अगर सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो आठ जनवरी से कन्वाई चालक टाटा मोटर्स का मेन गेट परिवार के साथ जाम करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. इस मामले में कन्वाई यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि पहले साउथ गेट से टेलर पर चेचिस लोड कर निकाल लिया जाता था पर कमिंस यार्ड में बंदी के बीच टेलर पर चेचिस लेकर जाते हुए कन्वाई चालकों ने पकड़ा.

उन्होंने बताया कि वैसे ही मंदी के कारण चालकों को चेचिस नहीं मिल पा रहा है और टेलर पर चेचिस ले जाने से स्थिति और भी बदतर हो गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर मनमानी कर रहे हैं और उपायुक्त का आदेश भी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपायुक्त का स्पष्ट आदेश है कि पहले लिस्टेड कन्वाई चालकों को चेचिस दिया जाये और बुकिंग से बचने के बाद ही ट्रांसपोर्टर अपने माध्यम से चेचिस ले जाये. उन्होंने कहा कि टेलर पर चेचिस जाने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी जिसका कन्वाई चालकों के बीच काफी विरोध था.

विरोध प्रदर्शन करने वालो में फिरोज खान, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय ठाकुर, महामंत्री अजीत सिंह, मो हलीम, ज्ञानसागर, बलविंदर सिंह,अवधेश कुमार, मो रफीक, दिनेश पांडेय मो फरीद समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें