13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 विकेट से धनबाद ने हजारीबाग को हराया

6 विकेट से धनबाद ने हजारीबाग को हराया एचपी बोधनवाला ट्रॉफी 2015-16जमशेदपुर. एचपी बोधनवाला ट्रॉफी 2015-16 के तहत ग्रुप ए में रांची के मैकॉन स्टेडियम में पहला मैच धनबाद व हजारीबाग के बीच खेला गया. इस मैच में धनबाद की टीम ने 6 विकेट्स से मैच को अपने नाम कर लिया. हजारीबाग की टीम ने […]

6 विकेट से धनबाद ने हजारीबाग को हराया एचपी बोधनवाला ट्रॉफी 2015-16जमशेदपुर. एचपी बोधनवाला ट्रॉफी 2015-16 के तहत ग्रुप ए में रांची के मैकॉन स्टेडियम में पहला मैच धनबाद व हजारीबाग के बीच खेला गया. इस मैच में धनबाद की टीम ने 6 विकेट्स से मैच को अपने नाम कर लिया. हजारीबाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना पायी. हजारीबाग की ओर से रितेश रितुराज ने 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाये वहीं अंकित दाबास ने 1 चौका व एक छक्के के साथ 19 रन बनाये. वहीं रनों का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने 25.2 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 137 रन बना दिये. टीम की ओर से सुब्रतो घोष ने 7 चौके व एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये. वहीं आनंद सिंह ने 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. वेस्ट सिंहभूम ने 10 रनों से रांची को हराया रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में एचपी बोधनवाला ट्रॉफी 2015-16 के तहत दूसरा मैच रांची व वेस्ट सिंहभूम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में वेस्ट सिंहभूम की टीम ने 10 रनों से मैच अपने नाम किया. वेस्ट सिंहभूम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जिसमें 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 243 रनों का कठिन स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से अच्छी बैटिंग करते हुए आशीष यादव ने 8 चौके व 2 छक्के की मदद से 78 रन बनाये वहीं अविनाश कुमार ने 9 चौकों की मदद से 73 रन बनाये. दूसरी ओर रनों का पीछा करने उतरी रांची की टीम ने 46.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर महज 233 रन पर ही ढेर हो गयी. टीम की ओर से बाबुल कुमार ने 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाये, अभिनव कुमार ने 31 व आसिफ फहाद 32 रनों पर नाबाद रहे. मैच ऑब्जर्वर शाहिद अर्फी ने वेस्ट सिंहभूम के खिलाड़ी अनुकुल रॉय को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें