तेलुगु समाज ने पूजा-अर्चना के साथ मनाया उगादि(फोटो प्रताप की होगी)राम मंदिर में आयोजित हुई विशेष पूजा-अर्चनाटी बाबूराव की गजल गायकी ने मोहा सबका मनजमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में शुक्रवार को तेलुगु नववर्ष उगादि धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में तेलुगु भाषियों ने भाग लिया. प्रातः मंदिर परिसर में आयोजित समारोह के तहत पूजा-अर्चना की गयी. संध्या समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गजल गायक बाबूराव ने गजलें प्रस्तुत कीं, जिनका उपस्थित हजारों तेलुगु भाषियों एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने खूब आनंद लिया. सर्वप्रथम प्रातः 9ः30 बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को अंकुरार्पण कर ध्वजारोहण करने के पश्चाद उनका अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान श्रीराम की सहस्रनाम पूजा आयोजित हुई. उसके पश्चात उगादि के पावन अवसर पर भगवान बालाजी की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक कर नव वर्ष का आशीर्वाद लिया. दोपहर 3ः30 बजे समाज की सुहागिन महिलाओं के बीच हल्दी-कुमकुम का वितरण किया गया, जबकि संध्या समय पंचांग श्रवण एवं वार्षिक भविष्य कथन का आयोजन भी हुआ. संध्या समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी. बाबु राव ने गणेश वंदना के साथ अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक, गजलों की झड़ी लगा दी. इस मौके पर आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.चार विभूतियों का हुआ सम्मानउगादि महोत्सव के क्रम में समाज के चार विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें तेलुगु यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष एम शंकर रेड्डी, बालाजी गणपति विलास के अध्यक्ष बी बापूजी राव, बारीडीह आंध्रा समिति के वाइ आनंदराव तथा शहर में 50 वर्षों से संगीत की साधना करने वाले कृष्णा राव शामिल हैं.
Advertisement
तेलुगु समाज ने पूजा-अर्चना के साथ मनाया उगादि
तेलुगु समाज ने पूजा-अर्चना के साथ मनाया उगादि(फोटो प्रताप की होगी)राम मंदिर में आयोजित हुई विशेष पूजा-अर्चनाटी बाबूराव की गजल गायकी ने मोहा सबका मनजमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में शुक्रवार को तेलुगु नववर्ष उगादि धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में तेलुगु भाषियों ने भाग लिया. प्रातः मंदिर परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement