19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से मिले प्यार का कर्ज मेरी फिल्म नहीं उतार सकती

जमशेदपुर: जमशेदपुर में शूट की गयी फिल्म ‘बनाना’ की शूटिंग पूरी हो गयी है. फिल्म 2014 में तब रिलीज होगी जब आइपीएल मैच की धूम रहेगी. यह बात फिल्म के निर्देशक साजिद अली ने कही. वे करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर में शूट की गयी फिल्म ‘बनाना’ की शूटिंग पूरी हो गयी है. फिल्म 2014 में तब रिलीज होगी जब आइपीएल मैच की धूम रहेगी. यह बात फिल्म के निर्देशक साजिद अली ने कही.

वे करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में की गयी है. इस फिल्म के जरिये जमशेदपुर की बॉलीवुड में पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि इस शहर के लोगों से मिले स्नेह और प्यार को फिल्म की पूरी टीम कभी भूल नहीं पायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मास कम्यूनिकेशन की एचओडी डॉ नेहा तिवारी भी उपस्थित थीं.

दो दिन पुरी में भी हुई शूटिंग
पूरी फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में हुई है. जमशेदपुर में लोयोला स्कूल, एलएफएस, बबुआ जी चाय दुकान, सर्किट हाउस, हुडको डैम के अलावा अन्य जगहों पर फिल्म शूट किया गया. सिर्फ दो दिन पुरी में समुद्र किनारे शूटिंग हुई.

क्या है फिल्म की कहानी
बनाना फिल्म जमशेदपुर के टीन एज लाइफ स्टाइल पर आधारित है. इसमें स्कूल में होने वाले लव मिस्ट्री के बाद वह किस तरह मोड़ लेते हुए अंतिम मुकाम पर पहुंचता है इसे दिखाया गया है. मसाला फिल्म बनाने के बजाय इसमें काफी कुछ रियल जिंदगी से जोड़ने का प्रयास किया गया है. लोयोला स्कूल पूरी फिल्म के केंद्र में है.

झारखंड में है प्रतिभा की खान
साजिद अली ने कहा कि छोटे शहर के प्रतिभावान कलाकार मुंबई में जाकर गुम हो जाते हैं. उन्हें अपने प्रदेश में ही अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. साउथ की फिल्में इतनी अच्छी होती हैं कि बॉलीवुड में भी उसकी कॉपी होती है. इसी तरह बिहार-झारखंड के युवाओं को भी प्रदेश स्तर पर अच्छा काम करना चाहिए.

‘बनाना’ फिल्म का नाम बदलेगा
साजिद अली ने कहा कि ‘बनाना’ फिल्म का नाम बदला जायेगा. नया नाम क्या होगा, फिलहाल तय नहीं किया गया है, लेकिन एडीटिंग के दौरान तय कर लिया जायेगा. हालांकि अभिनेता जॉन अब्राहम को फिल्म का नाम पसंद है, लेकिन उन्हें समझाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें