जमशेदपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रांची रैली में हजारों लोग शामिल होंगे. इस रैली में भाषा, मजहब और जाति की दीवार को तोड़ कर लोग शामिल होगें.
यह दावा है भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और पूर्व विधायक सरयू राय का. दोनों ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में पत्रकार वार्ता में बताया कि आम लोग इस रैली में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से वे दस हजार लोगों को ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन उससे ज्यादा लोग अपनी व्यवस्था से जा रहे हैं.
रैली झारखंड का टर्निग प्वाइंट होगा : डॉ गोस्वामी ने बताया कि यह रैली झारखंड की राजनीति का टर्निग प्वाइंट होगा. इसमें सभी मजहब के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के 32500 गांवों में निमंत्रण पत्र बांटने की योजना थी, जिसको बदल दिया गया है. पूरे राज्य से पांच स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जिसमें से दो कोल्हान से खुलेंगी. ओड़िशा बंगाल से भी गाड़ियां मंगायी गयी हैं.