11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में 1741 इंदिरा आवास ही हुए पूर्ण, 7969 हैं अपूर्ण (संपादित)

एक साल में 1741 इंदिरा आवास ही हुए पूर्ण, 7969 हैं अपूर्ण (संपादित)फ्लैग ::: वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले को 2,217 इंदिरा आवास का लक्ष्य मिला, पहले से शेष थे 7,493 इंदिरा आवास वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरजिले में इंदिरा आवास निर्माण योजना वर्षों से लंबित चल रही है. हर वर्ष जिले को नये इंदिरा आवास […]

एक साल में 1741 इंदिरा आवास ही हुए पूर्ण, 7969 हैं अपूर्ण (संपादित)फ्लैग ::: वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले को 2,217 इंदिरा आवास का लक्ष्य मिला, पहले से शेष थे 7,493 इंदिरा आवास वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरजिले में इंदिरा आवास निर्माण योजना वर्षों से लंबित चल रही है. हर वर्ष जिले को नये इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य मिलता है, लेकिन पूर्व की लंबित योजनाअों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति तक लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में लंबित इंदिरा आवासों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 1 अप्रैल 2015 से पूर्व जिले में 7,493 इंदिरा आवास की योजना वर्षों से लंबित थी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले को 2,217 इंदिरा आवास का लक्ष्य दिया गया. जिसके कारण जिले में इंदिरा आवास निर्माण का कुल लक्ष्य 9,710 हो गया. मार्च 2016 तक जिले में कुल 1,741 इंदिरा आवास (17.93 प्रतिशत) ही पूर्ण हो पाये हैं अौर जिले में अब भी 7,969 इंदिरा आवास का निर्माण शेष है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले को प्रथम किस्त में 7.98 करोड़ तथा दूसरी बार 8 करोड़ रुपये दिये गये. जिले के 2,217 इंदिरा आवास के लक्ष्य में से 2,165 लाभुक के खाते में एफटीअो के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि (7.31 करोड़ रुपये) भेजी गयी.——————–प्रखंडवार लंबित व पूर्ण इंदिरा आवास की स्थिति-प्रखंड- पूर्व से लंबित-2015-16 के लक्ष्य-पूर्ण- अपूर्ण- एफटीअो से राशि दी गयीबहरागोड़ा- 647- 226- 177-696-225बोड़ाम- 486-176-312-350-175चाकुलिया- 644-253- 204-693-251धालभूमगढ़- 565-93-14-644-89डुमरिया- 584-251-73-762-245घाटशिला- 661-123-70-714-121जमशेदपुर- 1029-196-209- 1016-183गुड़ाबांधा- 349-115-115-349-115मुसाबनी- 1115-276-297-1094-268पटमदा- 240- 280-214-306-270पोटका- 1173- 228-56-1345-223कुल- 7493-2217-1741-7969-2165——————–पुराने इंदिरा आवास को पूरा करने का अभियान होगा शुरूजिला प्रशासन ने इस माह से पुराने इंदिरा आवास को पूरा करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी बीडीअो को पंचायतवार लंबित इंदिरा आवास की सूची, कितने लाभुक को प्रथम किस्त-द्वितीय किस्त की राशि मिली है या नहीं, इसकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें