Advertisement
प्रेमनगर में बेहोश कर जेवर समेत एक लाख की चोरी
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर प्रेमनगर रोड नंबर दो निवासी टेंपो चालक श्रीराम शर्मा के घर के सदस्यों को बेहोश कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. जिसमें नकद व जेवर शामिल हैं. सूचना पाकर पहुंची टेल्को पुलिस ने मामले की छानबीन की. टेल्को थाना में श्रीराम शर्मा […]
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर प्रेमनगर रोड नंबर दो निवासी टेंपो चालक श्रीराम शर्मा के घर के सदस्यों को बेहोश कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. जिसमें नकद व जेवर शामिल हैं. सूचना पाकर पहुंची टेल्को पुलिस ने मामले की छानबीन की. टेल्को थाना में श्रीराम शर्मा के बयान पर चारी का मामला दर्ज कराया गया है.
श्रीराम शर्मा के मुताबिक गरमी होने के कारण वह मेन दरवाजा बंद कर बाहर सो गये. अंदर कमरे का दरवाजा खोलकर उनकी पत्नी व बच्चे सोये थे. सुबह छह बजे नींद खुली तो देखा कि जिस कमरे में परिवार सोया था, उसी कमरे में रखे बक्से को तोड़कर चाेरों ने चेन, अंगूठी, पायल, बिछिया तथा टेंपों की किस्त नकद छह हजार रुपये, टेंपो के कागजात आदि की चोरी कर ली है. उनका ढ़ाई वर्ष का बच्चा है, जो रात में हमेशा दो बार दूध पीने के लिए जगता है. बीती रात बच्चा समेत उनकी पत्नी भी नहीं जगी.
जानकारी के मुताबिक चोर पिछली गली से श्रीराम शर्मा की बाउंड्रीवाल फांदकर घर में घुसे और उसी रास्ते से सामान लेकर भाग गये. छानबीन में पुलिस को घर के पीछे बालू में चोरों के पांव के निशान भी मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement