13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : बीएड कॉलेजों में दोगुना होंगे शिक्षक

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या दोगुनी होगी. विवि प्रशासन बीएड शिक्षक नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है. नियुक्त होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को अगले सत्र से पढ़ाने का मौका मिलेगा. इससे पहले कॉलेजवार शिक्षक के पदस्थापन सूची जारी कर दी जायेगी. […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या दोगुनी होगी. विवि प्रशासन बीएड शिक्षक नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है. नियुक्त होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को अगले सत्र से पढ़ाने का मौका मिलेगा. इससे पहले कॉलेजवार शिक्षक के पदस्थापन सूची जारी कर दी जायेगी.

फिलहाल वैसे कॉलेजों में कुछ शिक्षकों को पदस्थापित किया जा रहा है, जहां जरूरत से कम शिक्षक हैं. कोल्हान विवि के 7 बीएड कॉलेजों में सात सौ विद्यार्थी दो वर्षीय कोर्स के पहले सत्र में शिक्षा ले रहे हैं. अगले सत्र से इसी कॉलेज में 1400 विद्यार्थी हो जायेंगे. विवि प्रशासन ने अबतक विभिन्न विषयों पर 21 बीएड शिक्षकों का मेरिट लिस्ट जारी किया है. बाकी शिक्षकों को कुछ दिन बाद बहाल किया जायेगा.

21 शिक्षकेत्तर कर्मी पदस्थापित
बीएड कॉलेजों में विवि ने 21 शिक्षकेत्तर कर्मी को विभिन्न पदों पर पदस्थापित किया है. इसमें तीन बहरागोड़ा कॉलेज, तीन वीमेंस कॉलेज (जमशेदपुर), तीन ग्रेजुएट कॉलेज (जमशेदपुर), दो को-ऑपरेटिव कॉलेज, तीन महिला कॉलेज (चाईबासा) और छह कर्मचारी को विवि वोकेशनल सेल में पदस्थापित किया गया है.
पीजी भवन में सात विभाग किये गये शिफ्ट
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में शुक्रवार को संस्कृत विभाग शिफ्ट कर दिया गया. नये पीजी भवन में अबतक सात विभाग शिफ्ट हो चुके हैं. इसमें पॉलिटिकल साइंस, विज्ञान, हिंदी, दर्शनशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, फिजिक्स शामिल है. हालांकि टेबल व बेंच नहीं होने के कारण कुछ विभाग की कक्षाएं टाटा कॉलेज में चल रहीं हैं. विवि प्रशासन का लक्ष्य है कि 15 अप्रैल तक सी ब्लॉक पूरा कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें