Advertisement
टाटानगर स्टेशन पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगी, यात्री अब खुद ले सकेंगे सामान्य टिकट
जमशेदपुर : अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी हैं, जो संभवत: दो दिनों में अपनी सेवा देना शुरू कर देंगी. इस मशीन में यात्री किराये […]
जमशेदपुर : अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी हैं, जो संभवत: दो दिनों में अपनी सेवा देना शुरू कर देंगी. इस मशीन में यात्री किराये की निर्धारित राशि अंकित कर अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं या फिर बुकिंग काउंटर से रेलवे का कार्ड भी बनवा सकते हैं. वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक ऐसे हाईटेक मशीनों को सिर्फ बड़े रेलवे स्टेशनों में ही देखा जाता था.
रेलवे प्रीपेड कार्ड भी होगा उपलब्ध
नियमित यात्रा करने वालों के लिए अब रेलवे द्वारा बुकिंग कार्यालय से एक प्रीपेड कार्ड भी जारी होगा. कार्ड लेने से यात्रियों को बार-बार किराया राशि डालना नहीं पड़ेगा. प्रीपेड कार्ड के लिए एक बार यात्री को भुगतान कर कार्ड लेना पड़ेगा, इसके बाद प्रीपेड कार्ड से टिकट लेने पर राशि कट जायेगी. इस कार्ड से याित्रयों को काफी सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement