विक्रम ने सभी दस्तावेज मेल के जरिये मंगवाने के बाद इंटरव्यू की तारीख दी. फिर बाद में इंटरव्यू में तीनों को बिना बैठे उतीर्ण करने के लिए छह-छह हजार रुपये मांगे. रुपये देने के बाद तीनों को विक्रम शर्मा ने कथित टाटा मोटर्स कंपनी के डीजीएम अक्षय कुमार के नाम से ऑफर लेटर जारी कर भिजवाया. ऑफर लेटर में 23 मार्च को ज्वाइनिंग की बात कही गयी थी. निर्धारित समय के मुताबिक तीनों ज्वाइनिंग करने टाटा मोटर्स कंपनी गेट पहुंचे, जहां उन्हें सच्चाई का पता चला.
Advertisement
टाटा मोटर्स में नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के मैटेनेंस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बंगाल के तीन युवकों से ठगी की गयी. सोमवार को जब नौकरी ज्वाइन करने ऑफर लेटर के साथ कोलकाता चौबीस परगना निवासी अभिजीत वैद्य, मृणमय सरकार तथा संदीपन खदुआ टाटा मोटर्स गेट पहुंचे, तब पता चला कि उनके साथ जालसाजी की गयी […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के मैटेनेंस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बंगाल के तीन युवकों से ठगी की गयी. सोमवार को जब नौकरी ज्वाइन करने ऑफर लेटर के साथ कोलकाता चौबीस परगना निवासी अभिजीत वैद्य, मृणमय सरकार तथा संदीपन खदुआ टाटा मोटर्स गेट पहुंचे, तब पता चला कि उनके साथ जालसाजी की गयी है. तीनों से उतराखंड निवासी विक्रम शर्मा ने खुद को टाटा मोटर्स कंपनी का पदाधिकारी बताकर जालसाजी की है. विक्रम शर्मा ने टाटा मोटर्स कंपनी के लेटर हेड पर तीनों को ऑफर लेटर भी जारी किया था तथा परीक्षा में उतीर्ण कराने के लिए तीनों से छह-छह हजार रुपये लिये थे. इसकी जानकारी तीनों युवकों ने टेल्को पुलिस को दी है.
मेल के जरिये भेजा था वैकेंसी का मैसेज
धोखाधड़ी का शिकार अभिजीत ने बताया कि उसके मेल आइडी पर दो माह पूर्व विक्रम शर्मा ने टाटा मोटर्स में मैटेनेंस विभाग में 1704 पदों पर वेकेंसी संबंधी मेल भेजा था. विक्रम ने अपने को कंपनी का डीजीएम बताया था. मेल मिलने पर उन्होंने विक्रम शर्मा के मोबाइल (08506945536) नंबर पर संपर्क किया.
तीनों इंजीनियर हैं
ठगी के शिकार दो युवक जयपुर विवि हावड़ा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं, जबकि अभिजीत ने कोलकाता बीआइएम से इंजीनियरिंग की है और जॉब की तलाश में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement