Advertisement
होली में भी एक मंच पर नहीं दिखायी पड़े यूनियन नेता
जमशेदपुर. होली के बहाने टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर को एक मंच पर लाने का महामंत्री प्रकाश कुमार का प्रयास विफल रहा. यूनियन कार्यालय परिसर में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह से अध्यक्ष एंड टीम (चंद्रभान सिंह टीम) दूर रही. अध्यक्ष अमलेश रजक ने तर्क दिया कि उनसे विचार- विमर्श नहीं […]
जमशेदपुर. होली के बहाने टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर को एक मंच पर लाने का महामंत्री प्रकाश कुमार का प्रयास विफल रहा. यूनियन कार्यालय परिसर में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह से अध्यक्ष एंड टीम (चंद्रभान सिंह टीम) दूर रही. अध्यक्ष अमलेश रजक ने तर्क दिया कि उनसे विचार- विमर्श नहीं किया गया. समारोह में सुभाष राय, अमानुउद्दीन, कैसर खान, डीडी मोहांती, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
होली में लोग गिले- शिकवे भूलकर मिलते हैं. इसी प्रयास के तहत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया थालेकिन कुछ लोग यूनियन के नेताओं को लड़ा कर अपना हित साधने में लगे हुए है. उन्हें यह प्रयास अच्छा नहीं लगा है.
– प्रकाश कुमार, महामंत्री, टेल्को यूनियन
‘यूनियन के तीन कर्मचारियों का परिवार अपने परिजन के साथ होली नहीं मना सकेंगे. अध्यक्ष होने के नाते मेरा होली यूनियन कार्यालय में मानना ठीक नहीं होता. मुझसे विचार- विमर्श भी नहीं किया गया. इस कारण मेरे सहयोगी होली मिलन में शामिल नहीं हुए.
-अमलेश कुमार, अध्यक्ष, टेल्को वर्कर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement