श्री एक्का के वर्तमान में लातेहार या लोहरदगा जिले में पदस्थापित होने की जानकारी मिली है. इस घोटाले को लेकर पूर्व में एनजीओ सिंहभूम ग्रामोद्योग विकास संस्थान नीमडीह चाईबासा के सचिव विपिन देव सिन्हा के खिलाफ पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. यह प्राथमकी आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत ने दर्ज करायी थी.
Advertisement
पूर्व जिला उद्यान पदाधिकारी पर एफआइआर का आदेश
जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मेसो परियोजना के तहत पटमदा के 55 लाख के फलदार पौधरोपण -तालाब निर्माण घोटाला में जिले के पूर्व उद्यान पदाधिकारी एनोन एक्का पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को दिया है. श्री एक्का के वर्तमान में लातेहार या लोहरदगा जिले में पदस्थापित होने […]
जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मेसो परियोजना के तहत पटमदा के 55 लाख के फलदार पौधरोपण -तालाब निर्माण घोटाला में जिले के पूर्व उद्यान पदाधिकारी एनोन एक्का पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को दिया है.
क्या है मामला
मेसो परियोजना के तहत अनुसूचित जन जाति परिवारों के दो वर्ष (वित्तीय वर्ष 2008 से 10) की आय वृद्धि योजना के तहत पटमदा के छह गांव लेकरो, सारी, सुंदरपुर, लावजोड़ा, नियोबारा एवं काको में 111 लाभुकों का चयन कर 111 एकड़ जमीन पर 44, 464 पौधरोपण एवं तालाब निर्माण की जिम्मेवारी संस्था ग्रामोद्योग संस्थान नीमडीह चाईबासा को दी गयी थी. इसके लिए 66, 49, 600 रुपये में से 61, 48, 560 रुपये विमुक्त किये गये थे. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने वर्ष 2013 में लोकायुक्त कोर्ट में इमारती-फलदार पौधरोपण व तालाब निर्माण में घोटाला होने की शिकायत की थी. लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय ने कोल्हान आयुक्त को शिकायत की जांच कराने का निर्देश दिया था. आयुक्त के निर्देश पर तत्कालीन प्रशिक्षु आइएएस डॉ नेहा अरोड़ा ने इसकी जांच की थी अौर गड़बड़ी की पुष्टि की थी. अपनी रिपोर्ट में डॉ अरोड़ा ने छह लाख का काम कर 61 लाख की निकासी होना बताया था. इधर सरकार के सचिव द्वारा उपायुक्त को पत्र भेज कर पूर्व जिला उद्यान पदाधिकारी एनोन एक्का पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति प्रदान की, जिसके बाद उपायुक्त ने आइटीडीए के परियोजना निदेशक को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement