उन्होंने कहा कि झड़प व हंगामे के दौरान परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ बीबी भुइयां अपने कार्यकर्ताओं व कॉलेज के छात्रों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे. अत: इस मामले में परिषद केयू के कुलपति से मिल कर डॉ तिवारी को प्रभारी प्राचार्य पद से हटाने की मांग करेगा. इसके अलावा सोनू ठाकुर ने एनएसयूआइ द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति का कोई सर्टिफिकेट नहीं, राष्ट्रभक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं के खून में है.
परिषद ने यहां जो देश प्रेम युवा यात्रा का कार्यक्रम किया, उसे शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं का समर्थन मिला. संवाददाता सम्मेलन में महानगर अभाविप से सहमंत्री सूरज कुमार, चंद्रभूषण कुमार, सागर राय, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, नील कमल कुमार, सोनू पाठक, नीतीश व अन्य उपस्थित थे.