जमशेदपुर : शहर में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. सुबह से ही बूंदा-बांदी हुई. इसका असर यह हुआ कि तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान जहां 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सोमवार को इसमें 2.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 19.4 दर्ज की गयी.
सोमवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस था. मौसम के बदले रुख की वजह से सोमवार को सुबह के साथ ही शाम के वक्त ठंड का अहसास हुआ. शाम में भी हल्की बारिश हुई. सोमवार को 5.56 बजे सूर्यास्त हुआ.
आज साफ हो सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी झारखंड अौर अोड़िशा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसी वजह से बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब बन रहा है. इसी वजह से सोमवार को बारिश हुई. इसकी वजह से ही मौसम में आंशिक उतार-चढ़ाव हुआ. वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार से मौसम साफ रहेगा.
तापमान में उतार-चढ़ाव डिग्री सेल्सियस
तिथि अधिकतम- न्यूनतम
6 मार्च 36.0 20.2
7 मार्च 36.0 21.2
8 मार्च 38.8 21.7
9 मार्च 35.8 20.6
10 मार्च 36.0 22.3
11 मार्च 38.1 23.3
12 मार्च 39.0 21.2