जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को निकाय योजना चयन समिति की बैठक में सामुदायिक भवनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया. डीसी ने नीलामी के जरिये सिदगोड़ा टाउन हॉल समेत सभी सामुदायिक भवनों के संचालन का जिम्मा निजी एजेंसियों को सौंपने काे कहा है. बैठक में यह बात सामने आयी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ सामुदायिक भवनों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा गया है. जबकि वेे सामुदायिक भवन सरकारी राजस्व से बने हैं.
उपायुक्त ने सामुदायिक भवनों की जीपीएस आधारित सूची बनाने तथा बिना नोटिस दिये सभी को कब्जा मुक्त करते हुए वहां रखे सामानों को जब्त करने का निर्देश दिया है. सूची बनाने के बाद सभी का बंदोबस्त कर संचालन निजी एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया है. जिसके लिए रेट तय करते हुए जिला प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. मंजूरी के बाद तय रेट में टाउन हॉल की बंदोबस्ती होगी.