अल्टरनेटिव इंग्लिश की होगी विशेष परीक्षा
Advertisement
केयू. यूजी-वन पर एक्जामिनेशन बोर्ड का निर्णय
अल्टरनेटिव इंग्लिश की होगी विशेष परीक्षा चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट वन के 50 अंक के अल्टरनेटिव इंग्लिश की विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. व परीक्षा शुल्क 500 रुपये होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पूर्व में आयोजित परीक्षा का प्राप्तांक स्वत: समाप्त […]
चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट वन के 50 अंक के अल्टरनेटिव इंग्लिश की विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. व परीक्षा शुल्क 500 रुपये होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पूर्व में आयोजित परीक्षा का प्राप्तांक स्वत: समाप्त हो जायेगा. गुरुवार को विश्वविद्यालय में एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में विशेष परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि 50 अंक की परीक्षा को ही मानकर परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. यह सुविधा सिर्फ 2014-15 के विद्यार्थियों के लिए लागू की गयी है. विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा. छात्रों ने विश्वविद्यालय से इस पेपर में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की थी. वहीं इस पेपर में अनेक छात्र अनुत्तीर्ण हुए थे. बैठक में एमआइटीइ के एक छात्र के आवेदन पर पुन: स्क्रूटनी की इजाजत दी गयी. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी, डॉ विष्णु कुमार, डॉ संजीव आनंद, एमजीएम कॉलेज के डॉ एके सिन्हा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
एआइडीएसओ ने किया स्वागत : एआइडीएसओ ने कोवि द्वारा अल्टरनेटिव इंग्लिश की विशेष परीक्षा का आयोजन करने संबंधी निर्णय का स्वागत किया है. संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो ने कहा है कि आखिरकार संगठन का आंदोलन सफल रहा.
एमबीबीएस परीक्षार्थियों को 5 अंक ग्रेस
दूसरी ओर एमबीबीएस के परीक्षार्थियों को पांच ग्रेस मार्क्स दिया जायेगा. लिखित व प्रयोगिक परीक्षा में किसी एक विषय में फेल होने पर अधिकतम 5 नंबर ग्रेस दिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि रांची विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में लिये गये निर्णय व छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement