Advertisement
टेल्को यूनियन: प्लांट हेड की नाराजगी, कार्यकारी अध्यक्ष की मध्यस्थता से टला टकराव, अध्यक्ष और महामंत्री ने मिलाया हाथ
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल की नाराजगी और टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की मध्यस्थता से मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस में टकराव टल गया. यूनियन अध्यक्ष अमलेश रजक, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य मंगलवार को महामंत्री प्रकाश कुमार के साथ एक मंच पर […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल की नाराजगी और टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की मध्यस्थता से मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस में टकराव टल गया. यूनियन अध्यक्ष अमलेश रजक, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य मंगलवार को महामंत्री प्रकाश कुमार के साथ एक मंच पर आये. अध्यक्ष और महामंत्री ने पिछले विवाद को भूलकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. साथ ही अध्यक्ष और महामंत्री दोनों ही खेमे ने जल्द ही कमेटी मीटिंग बुलाने पर सहमति प्रदान की. गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि इसी माह कमेटी मीटिंग होगी. बैठक कर जल्द तिथि निर्धारित कर ली जायेगी.
कोर कमेटी समाप्त करने का प्रस्ताव
यूनियन ऑफिस परिसर में अमलेश कुमार रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कोर कमेटी समाप्त करने का प्रस्ताव कई कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के समक्ष रखा. कमेटी मेंबरों का कहना था कि टेड्र यूनियन में कहीं भी कोर कमेटी नहीं है. कोर कमेटी के सदस्यों काे मिली छूट समाप्त हो. अन्यथा सभी कमेटी मेंबर भी ड्यूटी नहीं करेंगे. कोर कमेटी में हर्षवर्धन सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह, रणधीर सिंह हैं. पांचों सदस्यों को अगस्त 2014 में निष्कासित कर दिया गया था जिससे वे चुनाव लड़ नहीं सके. सता परिवर्तन के बाद इन नेताओं को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया. इसके अलावा बैठक में वेलफेयर, मैचुअल क्वार्टर में हो रही परेशानी की समस्या सदस्यों ने रखी. ऑन लाइन कार्य होने से मैचुअल क्वार्टर ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है.
कम चौड़े मार्ग पर अब चलेंगी छोटी बसें
सरजामदा, आसनबनी, परसुडीह सहित अन्य एेसे क्षेत्र जहां की सड़कें कम चौड़ी हैं, वहां कंपनी छोटी बस चलायेगी. बुधवार से कंपनी बस सेवा शुरू करेगी. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक ने बताया कि प्रबंधन ने यूनियन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. कम चौड़ी सड़क होने से बस कर्मचारियों को पहले ही उतार दिया जाता था.
प्लांट हेड से मिले महामंत्री-कार्यकारी अध्यक्ष :मंगलवार को प्लांट हेड एबी लाल से महामंत्री प्रकाश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह ताेते ने मुलाकात की. उन्हें सीआइआइ झारखंड का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. यूनियन में चल रहे विवाद को लेकर सोमवार को प्लांट हेड ने नाराजगी जतायी थी. मंगलवार को भी प्लांट हेड ने विवाद काे सुलझाने की बात कहीं.
11: 20 बजे : यूनियन ऑफिस पहुंचे अध्यक्ष
मंगलवार को पूर्वाह्न 11: 20 बजे यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार रजक यूनियन ऑफिस पहुंचे. उससे पूर्व उनकी टीम के सदस्य आजाद मार्केट में जमा हुए. अध्यक्ष की कार आते ही सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर यूनियन कार्यालय पहुंचे. सभी अध्यक्ष के नये चेंबर में बैठे.
11: 40 बजे : महामंत्री के साथ आये कार्यकारी अध्यक्ष
महामंत्री प्रकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते पूर्वाह्न 11:40 बजे यूनियन कार्यालय पहुंचे. महामंत्री अपने चेंबर और कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते अध्यक्ष अमलेश कुमार रजक के चेंबर में चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement