13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल स्कूल: राज्य में 89, जिले में 6 स्कूल संचालित, नये स्कूल नहीं खुलेंगे

जमशेदपुर: केंद्र सरकार ने मॉडल स्कूल योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है. अब नये मॉडल स्कूलों को फंड नहीं मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम के छह के साथ राज्य भर में संचालित 89 मॉडल स्कूलों का ही फिलहाल संचालन किया जायेगा. मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली पर भी रोक लगा दी गयी है. जिले […]

जमशेदपुर: केंद्र सरकार ने मॉडल स्कूल योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है. अब नये मॉडल स्कूलों को फंड नहीं मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम के छह के साथ राज्य भर में संचालित 89 मॉडल स्कूलों का ही फिलहाल संचालन किया जायेगा. मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली पर भी रोक लगा दी गयी है.

जिले के प्राइमरी व मध्य विद्यालयों से शिक्षक प्रतिनियोजित कर सभी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार से सहयोग से संचालित होने वाले मॉडल स्कूल में इंट्री क्लास छठी होती है. प्रतियोगिता से एक सत्र में 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. स्कूल में पठन-पाठन का पूरा सिस्टम प्राइवेट स्कूल की तरह होता है. स्कूल में मैथ, इंग्लिश अौर सोशल साइंस के शिक्षक-शिक्षिकाअों को अलग से बहाल किया जाता है.

15 करोड़ से बन रहे 5 स्कूल भवन
मॉडल स्कूल के लिए सरकार से फंड आवंटित है. चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, घाटशिला, डुमरिया में 3-3 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भवन निर्माण चल रहा है. पटमदा में जमीन विवाद के कारण निर्माण काम शुरू नहीं हो सका है.
एक क्लास के 120 रुपये
मॉडल स्कूल में पढ़ाने के लिए जैक की अोर से शिक्षक बहाल किये गये है. एक शिक्षक को एक क्लास के लिए 120 रुपये निर्धारित है. शर्त है कि एक दिन में एक शिक्षक अधिकतम क्लास ले सकेंगे. शिक्षकों की बहाली पर रोक के कारण सरकारी स्कूल से शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है. पूर्व में बहाल शिक्षक-शिक्षिकाएं पूर्ववत हैं.
मॉडल स्कूल सरकार की अच्छी योजना है. जिले में डुमरिया मॉडल स्कूल के बच्चे पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. नये मॉडल स्कूल के निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी है.
मुकेश कुमार सिन्हा , डीइअो, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें