जमशेदपुर: होटलों और व्यावसायिक कांप्लेक्स में आतंकियों और अपराधियों पर नजर रखने की जरूरत है. इसको लेकर होटल व कांप्लेक्स के मालिकों को सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे, जिसमें पुलिस हर संभव सहायता देगी. यह बातें सिटी एसपी एस कार्तिक ने कहीं. वे बिष्टुपुर स्थित एक होटल में सुरक्षा को लेकर आयोजित जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे. पुलिस के सहयोग से होटलों और कांप्लेक्स में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. श्री कार्तिक ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस की योजना है कि पूरा शहर सीसीटीवी सर्विलांस की जद में आये, जिसके लिए सरकार से मदद ली जा रही है और यहां के लोगों और व्यापारियों से भी मदद ली जायेगी. कार्यक्रम में प्रभाकर सिंह के अलावा स्मिता पारीख, नवल खेमका समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
होटलों में रोजाना आने- जाने की सूचना दें
होटलों और लॉज के आने जाने की तत्काल सूचना देने की जरूरत है. इसके लिए तत्काल सूचना उपलब्ध कराने की हिदायत सिटी एसपी ने दी.
सूचना पर पुलिस नहीं आती
होटल बुलेवर्ड के प्रोपराइटर रोनाल्ड डिकोस्टा ने सवाल उठाया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद रिस्पांस नहीं दिया जाता है. लाउडस्पीकर को भी रोकने की कोई कोशिश नहीं होती है. इस पर सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस वालों को हिदायत दी गयी है. अगर कार्रवाई नहीं करती है तो सीधे उनसे बातचीत कर सकते हैं.
चेक प्वाइंट के कारण परेशानी है
दिवाकर सिंह ने सवाल उठाया कि चेक प्वाइंट के कारण सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इस परेशानी को दूर करने की मांग की गयी. इस पर सिटी एसपी ने बताया कि जब भीड़ भाड़ वाला एरिया हो तो यह सुनिश्चित कराया जायेगा.
शहर की इंट्री प्वाइंट में सुरक्षा दुरुस्त हो
नंद किशोर अग्रवाल ने बताया कि शहर की इंट्री प्वाइंट में सुरक्षा दुरुस्त करने की जरूरत है. सिटी एसपी ने इस पर विचार किये जाने की बात कही.