जमशेदपुर. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि गोड्डा में यूपीए का प्रत्याशी संजय यादव (राजद) होने की संभावना है. गत चुनाव में संजय यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया था. डॉ अजय कुमार ने बताया कि जल्द यूपीए के घटक दलों के वरीय नेताओं के बैठक कर प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगायी जायेगी.
तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस की बैठक कल. जिला कांग्रेसजनों की एक बैठक दो मार्च को तिलक पुस्तकालय में दोपहर एक बजे से रखी गयी. बैठक में जिला में नयी कमेटी के गठन के विचार-विमर्श किया जायेगा. वरीय कांग्रेसियों से सुझाव लिया जायेगा. सोमवार को यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने दी.