जमशेदपुर: शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे, इस उद्देश्य से डीसी डॉ अमिताभ कौशल व एसएसपी एवी होमकर पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरे. चार घंटे तक शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान छेड़खानी, अड्डेबाजी, बाइक स्टंट, आपस में मारपीट, जुआ खेलते, शराब पीते 79 लोग पकड़े गये. टीम ने 30 बाइकों को जब्त किया है. इसके अलावा बड़ी मात्र में शराब बरामद की गयी. डीसी ने हावड़ा ब्रिज के नीचे, साकची गेट गोलचक्कर के सामने व टयूब डिवीजन गेट के पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, ताकि वहां शांति रहे.
जायजा लिया : डीसी ने मानगो कुंवर बस्ती पुल के पास उतर कर स्थिति का जायजा लिया. वहां से मेरिन ड्राइव होते हुए टीलू भट्ठा बस्ती व बलराम बस्ती गये. जहां आये दिन हिंसक झड़पें हो रही हैं. सभी अधिकारियों ने बस्ती का पैदल मुआयना किया. उन्होंने टीलू सरदार के आफिस को भी देखा. उसके बारे में जानकारी ली. डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने बस्ती के हालात से अधिकारियों को अवगत कराया. दुमुहानी में सहायक उत्पाद आयुक्त ने डीसी को बताया कि नदी पार सापड़ा क्षेत्र से रबर के टयूब में भर कर इस पार शराब लायी जाती है. छापामारी के दौरान लोग उस पार भाग जाते हैं.
इसके बाद सारे अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया. जिसे इलाके में एक साथ कई गाड़ियां पहुंची, वहां हड़कंप मच गया.
तीन स्थानों से हटेगा अतिक्रमण : डीसी
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि शहर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया. शहर में तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. वह स्थान है हावड़ा ब्रिज के नीचे, साकची गेट गोलचक्कर के सामने व टयूब डिवीजन गेट के पास. उन्होंने कहा : होलीडे सीजन शुरू हो रहा है. लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकलते हैं. ऐसे समय में लोगों को सुरक्षा का अहसास हो, इसलिए शहर का जायजा लिया गया. कुछ गुमटियों में लोग शराब पीते हुए पाये गये, ऐसी गुमटियों को हटा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर छापामारी की गयी और लोगों को पकड़ा गया है.