यहां विद्यालय का चबूतरा व उसके नजदीक स्थित शिवराम साहु की कोल्ड-ड्रिंक, जनरल स्टोर की दुकान एवं जग्गा राव की झोपड़ीनुमा दुकान को हटा दिया गया. कोल्ड ड्रिंक व जनरल स्टोर की गुमटी नुमा दुकान हटाने के दौरान दुकानदार शिवराम साहु एवं उनकी पत्नी बार-बार पुलिस व पदाधिकारियों से उलझ जा रहे थे. उन्हें वहां से जबरन हटाया गया.
Advertisement
टिनप्लेट में हटा अतिक्रमण विरोध में पत्थरबाजी, झड़प
जमशेदपुर: जिला प्रशासन एवं जुस्को की टीम ने टिनप्लेट चौक, काली मंिदर के नजदीक सोमवार को अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया. टिनप्लेट गोलचक्कर अौर टिनप्लेड-बारीडीह रोड चौड़ीकरण के लिए यहां से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में पहले टिनप्लेट चौक के समीप से चार घर (टीन-ठठर व पक्की दीवार) एवं पांच दुकानों के शेड को तोड़ा […]
जमशेदपुर: जिला प्रशासन एवं जुस्को की टीम ने टिनप्लेट चौक, काली मंिदर के नजदीक सोमवार को अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया. टिनप्लेट गोलचक्कर अौर टिनप्लेड-बारीडीह रोड चौड़ीकरण के लिए यहां से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में पहले टिनप्लेट चौक के समीप से चार घर (टीन-ठठर व पक्की दीवार) एवं पांच दुकानों के शेड को तोड़ा गया. यहां से टीम टिनप्लेट-बारीडीह रोड स्थित आंध्रा मध्य विद्यालय पहुंची.
आंध्रा मध्य विद्यालय के पास से अतिक्रमण हटाने के दौरान टिनप्लेट चौक के पास से उजाड़े गये कुछ लोगों ने मलवा हटवा रही पुलिस अौर जुस्को की टीम पर पथराव कर दिया. सूचना मिलने पर डीएसपी अनिमेष नैथानी, सीसीआर इंस्पेक्टर जीतेंद्र ठाकुर, गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचे और दो महिला तथा एक युवक को हिरासत में ले लिया. एसडीअो सूरज कुमार, डीएसपी(सिटी) अनिमेष नैथानी अौर जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 11 बजे अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया था जो तीन घंटे तक चला. इससे पूर्व मिनी लाउडस्पीकर से लोगों को अवैध तत्काल अवैध कब्जा हटाने निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान गोलमुरी से टिनप्लेट की अोर जाने वाले एक मार्ग को बंद कर दिया गया था.
डंपर पर उठा ले गये मलवा
अतिक्रमण हटाअो अभियान के दौरान ध्वस्त मलवा भी टीम को लोगों ने नहीं लेने दिया. लकड़ी के रेक समेत अन्य सामान डंपर पर लेकर टीम चली गयी. टिनप्लेट चौक के घरों से सामान निकालने का मौका दिया गया अौर उसके बाद घर तोड़ा गया था. आंध्र स्कूल के समीप शिवराम साहू की दुकान तोड़ने के पूर्व जुस्को-टाटा स्टील की एसआरटी व पुलिस ने सहयोग कर दुकान का सामान निकाला. लेकिन टूटे हुए रेक व अन्य सामान डंपर पर टीम ले गयी. इसे लेकर नोंकझोंक भी हुई.
मेन रोड की चार दुकानें पीछे होंगी
आंध्रा मध्य विद्यालय के समीप रोड किनारे चार दुकानें बची रह गयी, जो सड़क चौड़ीकरण की जद में है. बताया जाता है कि चारों दुकानों पर हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है अौर उसे पीछे करने का निर्देश है. जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बताया कि चारों दुकानों को आंध्र स्कूल परिसर (झंडोत्तोलन के स्थान) पर शिफ्ट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement