जमशेदपुर: सीएसआइआर एनएमएल में आयोजित चार दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण एमसीबीए-2016 शुक्रवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि चीफ साइंटिस्ट व एडवाइजर (मैनेजमेंट) एनजी गोस्वामी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को उद्योग के प्रति सजग व कुशल बनाना है.
ताकि खनिज प्रसंस्करण उद्योगों के समक्ष आनेवाली चुनौतियों का सामना करते हुए उसके उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके. इससे पूर्व मिनिरल प्रोसेसिंग डिवीजन के हेड डॉ बी नायक ने स्वागत भाषण किया. कार्यक्रम की ज्वाइंट को-ऑर्डिनेटर डॉ मीता तरफदार ने प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक से अवगत कराया. बिजनेस डेवलपमेंट डिवीजन के हेड डॉ अमिताभ मित्रा ने भविष्य में सीएसआइआर-एनएमएल की ओर से मिलने वाले सहयोग की चर्चा करते हुए प्रतिभगियों से तकनीकी परामर्श व प्रायोगिक कार्यों के लिए एनएमएल आने का आग्रह किया.
पीएस भारती रामचंद्रन क्विज के विजेता
इस चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत खनिजों के चरित्र व संबंधित उद्योग पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए, व क्विज प्रतियोगिता हुई. इसमें विजेता रहे तमिलनाडु स्थित बीच मिनिरल्स कंपनी के पीएस भारती रामचंद्रन को पुरस्कृत किया गया. डॉ एनजी गोस्वामी ने प्रतिभागियों में प्रमाण पत्र वितरित किया. साथ ही सबों को सीएसआइआर-एनएमएल की टेक्नोलॉजी बुक व इक्युपमेंट ब्राॅशर भेंट किया गया. चीफ साइंटिस्ट व कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ रत्नाकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. यह आयोजन सीएसआइआर-एनएमएल के बिजनेस डेवलपमेंट डिवीजन, एमएनपी व आइएमडीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसमें शहर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये 22 प्रतिभागी शामिल हुए.