मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन चीफ रमाशंकर सिंह ने किया. इस मौके पर मैनेजमेंट व यूनियन के कई पदाधिकारी शामिल थे.
Advertisement
मैनपावर का सही इस्तेमाल जरूरी : नरेंद्रन
जमशेदपुर. मैनपावर का सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे शुक्रवार को प्रोडक्टविटी वीक के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैनपावर का पूरा आउटपुट लेने के साथ ही प्रोडक्टविटी बढ़ायी जायेगी ताकि कंपनी चुनौतियों से निबट […]
जमशेदपुर. मैनपावर का सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे शुक्रवार को प्रोडक्टविटी वीक के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैनपावर का पूरा आउटपुट लेने के साथ ही प्रोडक्टविटी बढ़ायी जायेगी ताकि कंपनी चुनौतियों से निबट सके.
कर्मचारियों की प्रोडक्टविटी बढ़ी
टाटा स्टील के कर्मचारियों की उत्पादकता (प्रोडक्टविटी) बढ़ी है, यह जानकारी स्लाइड के माध्यम से दी गयी. बताया गया कि कर्मचारियों द्वारा पहले 630 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष उत्पादन किया जाता था, जो अब बढ़कर 700 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष हो चुका है. यह भी बताया गया कि जो भी प्रतिस्पर्धी कंपनी है, वह 1120 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से कर रही है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नये सिरे से कदम उठाने की रणनीति पर काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement