Advertisement
अरुण सस्पेंड, हर्षवर्धन-पंकज को शो-कॉज
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्लांट के भीतर पदाधिकारी सुमंत सिन्हा के कार्यालय में 2 फरवरी को हुए विवाद, हंगामा तथा गाली-गलौज मामले में गुरुवार को मैनेजमेंट की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेल्को वर्कर्स यूनियन के कोर कमेटी के अरुण सिंह, हर्षवर्धन सिंह व पंकज कुमार सिंह को शोकॉज लेटर […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्लांट के भीतर पदाधिकारी सुमंत सिन्हा के कार्यालय में 2 फरवरी को हुए विवाद, हंगामा तथा गाली-गलौज मामले में गुरुवार को मैनेजमेंट की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेल्को वर्कर्स यूनियन के कोर कमेटी के अरुण सिंह, हर्षवर्धन सिंह व पंकज कुमार सिंह को शोकॉज लेटर दिया गया है. वहीं, प्लांट थ्री कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय व राकेश कुमार को काॅशन लेटर (चेतावनी पत्र) दिया गया है.
इस बारे में अरुण सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जबकि हर्षवर्धन ने अपने या पंकज पर कोई कार्रवाई होने की बात से इनकार किया है. प्रबंधन द्वारा भी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि नहीं की जा सकी. इससे पहले बताया गया था कि आरोपियों पर कार्रवाई तय है. इधर, जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है, उन्होंने इससे इंकार किया अथवा फोन रिसीव नहीं किया. हां, यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार ने 4-5 कर्मचारी पर कार्रवाई होने की बात जरूर स्वीकार की है, लेकिन नाम बताने से इनकार किया.
मालूम हो कि 2 फरवरी को सुमंत सिन्हा के कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार ने इन आरोपियों पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर एक एफआइआर भी दायर किया गया था.
तीन फरवरी को भी हंगामा
इसके बाद तीन फरवरी को टेल्को वर्कर्स यूनियन में भी हुई एक मीटिंग के दौरान भी दोनों गुटों के बीच बकझक और हंगामा हुआ था. इसके बाद से मामले को सुलझाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन मैनेजमेंट ने कंपनी परिसर के भीतर हुई मारपीट और गाली-गलौज को काफी गंभीरता से लिया और प्लांट हेड एबी लाल के आदेश पर यह कार्रवाई कर दी गयी.
क्यों करनी पड़ी कार्रवाई
दरअसल, टाटा मोटर्स में वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक और महामंत्री प्रकाश सिंह के साथ मीटिंग कर रहे थे. कोर कमेटी के सदस्य एक आम कर्मचारी ही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों ने अंदर बैठकर गाली गलौज कर दी. ऐसे में मैनेजमेंट ने उन पर कार्रवाई की ताकि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो. बाहरी लोग यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग में कैसे इंट्री ले सकते हैं, इसको लेकर सवाल उठाते हुए यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement