जमशेदपुर: जुगसलाई नया बाजार निवासी मुस्कान उर्फ आकांक्षा कुमारी को मारपीट कर दूसरे तल्ले से नीचे फेंक दिया गया. मुस्कान का इलाज टीएमएच में चल रहा है. उसके बयान पर लालचंद्र गुप्ता के भाड़ेदार भोला शर्मा, उसकी मां और पिता उपेंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुस्कान डीएम कमानी बिष्टुपुर हाई स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ती है. वह वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाली है.
दर्ज मामले के मुताबिक मुस्कान लालचंद्र गुप्ता के घर किरायेदार है. 11 दिसंबर की रात वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी. रात 2 बजे के लगभग भोला शर्मा की मां ने उसे आवाज लगायी. एक ही बाड़ी में किरायेदार होने के कारण वह भोला के घर दूसरे तल्ला पर चली गयी.
वहां पर भोला, उसकी मां और पिता ने मिल कर उसकी पिटाई की और छत से नीचे गिरा दिया. वह पड़ोसी के छत पर गिर कर घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए परिवार वाले अस्पताल ले गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस घटना का कारण जानने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.