गम्हरिया: जिला के उपायुक्त केएन झा ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इससे यहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अंचल कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी व मैली चादरों को देख श्री झा भड़क गये. उन्होंने यहां के अनुपस्थित कर्मचारी सुधीर कुमार, सुकुमार महतो, घासीराम व रवींद्र महतो के वेतन निकासी पर रोक लगाने व अनुशासानात्मक कार्रवाई करने तथा बेहतर व्यवस्था बनाने का आदेश दिया.
संवेदक पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में व्याप्त अनियमितता के लिये उपायुक्त ने संवेदक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.