17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाउंट्स में थ्योरी पर दें अधिक ध्यान

अकाउंट्स में थ्योरी पर दें अधिक ध्यानविषय : अकाउंट्सक्लास : 12वींबोर्ड : सीबीएसइप्रोफाइलअमित बोसपीजीटी कॉमर्सविद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअकाउंट्स में फुल मार्क्स 100 हैं. इसमें 80 मार्क्स की लिखित परीक्षा होती है और 20 मार्क्स का वाइवा होता है. ऐसे में छात्रों को लिखित परीक्षा यानी 80 मार्क्स पर फोकस करना चाहिए. […]

अकाउंट्स में थ्योरी पर दें अधिक ध्यानविषय : अकाउंट्सक्लास : 12वींबोर्ड : सीबीएसइप्रोफाइलअमित बोसपीजीटी कॉमर्सविद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअकाउंट्स में फुल मार्क्स 100 हैं. इसमें 80 मार्क्स की लिखित परीक्षा होती है और 20 मार्क्स का वाइवा होता है. ऐसे में छात्रों को लिखित परीक्षा यानी 80 मार्क्स पर फोकस करना चाहिए. मार्क्स के मुताबिक अधिक महत्वपूर्ण चैप्टर पर ध्यान देने की जरूरत है. इस समय मैं छात्रों को कुछ खास चैप्टर पढ़ने की सलाह दूंगा.पार्टनरशिप, इश्यू और शेयर्स व कैशफ्लो स्टेटमेंट अकाउंट्स में पार्टनरशिप, इश्यू और शेयर्स व कैशफ्लो स्टेटमेंट महत्वपूर्ण चैप्टर हैं. इन तीनों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें भी पार्टनरशिप काफी महत्वपूर्ण चैप्टर माना जाता है. इससे 35 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, इस चैप्टर को ढंग से पढ़ना जरूरी हो जाता है. इस पर अधिक समय देने की जरूरत है. इश्यू और शेयर्स से 18 मार्क्स के प्रश्न आते हैं. मार्क्स के हिसाब से यह चैप्टर भी स्कोरिंग है. कैशफ्लो स्टेटमेंट से 10 मार्क्स निर्धारित हैं. इस तरह छात्र अगर इन तीनों चैप्टर पर पकड़ बना ले, तो वह 63 मार्क्स के लिए निश्चिंत हो जायेंगे. ये चैप्टर थोड़ी मेहनत से आसानी से हो जायेंगे.इन पर गौर करने की जरूरतपार्टनरशिप व इश्यू और शेयर्स चैप्टर में जनरल इंट्री विद नैरेशन पर ध्यान देने की जरूरत है. इसमें छात्र गलतियां करते हैं. यह चैप्टर डेली अभ्यास की मांग करता है. इसके अलावा पार्टनरिशप में छात्र गुडविल ट्रीटमेंट पर पकड़ मजबूत कर लें, तो उसे इस चैप्टर में दिक्कत नहीं होगी. कैशफ्लो स्टेटमेंट में अकाउंटिंग स्टेंडर थ्री के फॉर्मेट को फॉलो करें. इसी तरह से शेयर्स में प्रोराटा अलॉटमेंट का अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करने की जरूरत है. इतना कर लेने से स्कोर अच्छा हो सकता है. अन्य चैप्टर अासानी से हो जाएंगे. उन्हें भी एक-दो बार जरूर देख लें. इसके अलावा मैं छात्रों को फाइव इयर क्वेश्चन्स भी पलटने की सलाह दूंगा.फिल इन द ब्लैंक्स का अभ्यास करेंपिछले साल से क्वेश्चन पैटर्न में कुछ बदलाव किये गये हैं. अब फिल इन द ब्लैंक्स जैसे प्रश्न भी आ रहे हैं. इसे छात्रों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसमें कॉन्सेप्टवाइज स्टडी करने की जरूरत है. कॉन्सेप्ट क्लियर रहने पर आपको इसमें दिक्कत नहीं होगी. सबसे बड़ी बात कि यह प्रश्न आसानी से हो जाता है. इसमें मार्क्स भी अच्छे आते हैं.नहीं ले जा सकते कैलकुलेटरसीबीएसइ बोर्ड के छात्रों को ध्यान देने की जरूरत है कि परीक्षा में कैलकुलेटर अलाउ नहीं है. इसलिए, उन्हें हर सवाल का अभ्यास नोटबुक पर करना चाहिए, ताकि परीक्षा भवन में उन्हें कैलकुलेशन को लेकर कोई परेशानी न हो. अभी छात्रों को कैलकुलेटर पूरी तरह से भूल जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें