11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू श्रीवास्तव के हंसगुल्ले

राजू श्रीवास्तव के हंसगुल्ले जब लालू ने कहा एएएएए लइका उधर केने देख रहा है : चुनाव रैली में लालू जी और सोनिया जी बैठे थे. सोनिया जी को कहीं अौर जाना था. अनाउंसर ने अनाउंस कर दिया कि अब लालू जी आयेंगे, इसके बाद लालू ने आने से पहले अपने अंदाज में लोगों को […]

राजू श्रीवास्तव के हंसगुल्ले जब लालू ने कहा एएएएए लइका उधर केने देख रहा है : चुनाव रैली में लालू जी और सोनिया जी बैठे थे. सोनिया जी को कहीं अौर जाना था. अनाउंसर ने अनाउंस कर दिया कि अब लालू जी आयेंगे, इसके बाद लालू ने आने से पहले अपने अंदाज में लोगों को एएएए, अोन्ने किधर देख रहा है, बुरबक चुप रहो, हल्ला करता है. एए तुम बीच पर काहे खड़ा है सिट डाउन.—-केजरीवाल को पता था कि भूषण लौटाने पड़ेंगे : पिछले दिनों साहित्यकार, पत्रकार देश में असहिष्णुता की वजह से पद्म भूषण, पद्म विभूषण लौटा रहे थे. लेकिन केजरीवाल दूरदृष्टि वाले नेता हैं. इसी वजह से उन्होंने पहले ही अपने शांति भूषण, प्रशांत भूषण सबको पहले ही लौटा दिया.——अॉड इवेन नंबर से अब भिखारी की जिंदगी सेफ है : अॉड अौर इवन फॉर्मूले से दिल्ली के भिखारी सेफ हैं. कारण है कि सलमान के पास सिर्फ इवन नंबर की कार है. जिस दिन अॉड डेट होती है, उस दिन भिखारी बेफिक्री से सड़क किनारे सोते हैं, पता नहीं दूसरे दिन शायद कब सलमान आ जायें.—–जब सलमान ने बोला कि मैं झूठ नहीं बोलता : सलमान का एक डायलॉग काफी हिट है कि मैं कभी झूठ नहीं बोलता. अगल सलमान भाई तुम झूठ नहीं बोलते तो प्लीज बता दो कि उस दिन गाड़ी कौन चला रहा था.——-लालू जी के बेटे ने कहा कि अरे…इ का का शब्द सब रखते हो : पूरे देश में सहिष्णुता अौर असहिष्णुता को लेकर खूब चर्चा थी. लालू जी के बेटे से दोनों शब्द नहीं बोले जा रहे थे तो उन्हें पीए ने कहा कि सर, अंगरेजिए में बोल दिजीए ना, लालू के बेटे ने कहा कि मरवाअोगे क्या बे, अंगरेजी में भी तो ना जाने का का बोलते हैं.—–अटलजी ने कहा कि मुझको भी तो लिफ्ट करा दे : अटलजी जब प्रधानमंत्री थे, उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंचे थे. अटल अौर नवाज आपस में बातें कर रहे थे अौर उनकी पत्नी दोनों से दूर खड़ी थी. उस वक्त अटल अपने अंदाज में कह रहे थे कि मुझको भी तो लिफ्ट करा दे, चार नहीं तो एक करा दे. कैसे-कैसे को दिया है (पत्नी) मुझको भी तू लिफ्ट करा दे.———–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें