जमशेदपुरः निबंधित श्रमिक पुत्रों ने नौकरी के लिए गुरुवार से टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
दोपहर एक बजे से एसडीओ से अनुमति मिलने के बाद निबंधित पुत्रों ने धरना शुरू किया. इसको देखते हुए यूनियन कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई हंगामा न हो. इसके अलावा टाटा स्टील की ओर से भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया गया है.
आमरण अनशन भी शुरू होगा
निबंधित पुत्रों के नेता मोहन पांडेय ने बताया कि वे लोग आमरण अनशन भी करेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोग किसी भी हद तक जा सकते है.
लोग स्वतंत्र हैं
इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि उन्हें निबंधितों द्वारा धरना दिये जाने की जानकारी मिली है. उनके मसले पर बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है. इतनी जल्दी हल निकलता तो निश्चित तौर पर हल निकाला जाता. वैसे लोग आंदोलन करने को स्वतंत्र हैं. उनका प्रयास होगा कि जल्द ही बीच का रास्ता निकाला जाये.